उधमसिंह नगर में तेंदुआ घुस आया. यहां तेंदुए की दहशत में ग्रामीण कई दिन से नहीं सो पाए. सूचना के बाद पहुंची वन टीम ने ड्रोन कैमरे से देखा तो तेंदुआ नजर आया. अधिकारियों का कहना है कि तेंदुआ को पकड़ने की कोशिश की जा रही है.
उत्तराखंड के उधम सिंह नगर के दिनेशपुर में तेंदुए की दस्तक से हड़कंप मच गया. आनन फानन में वन विभाग को सूचना दी गई. वन विभाग की टीम ने मौके पर पहुंचकर तेंदुए की खोजबीन शुरू कर दी है. वन विभाग ने ड्रोन कैमरे की मदद से तेंदुए को खोज निकाला, जिसकी तस्वीर कैद हो गई. बता दें कि 10 जनवरी को खटीमा में एक महिला पर तेंदुए ने हमला कर दिया था.
बता दें कि उधम सिंह नगर में दिनेशपुर के ग्राम सुंदरपुर में तेंदुए की दस्तक के बाद इलाके में दहशत है. तेंदुए को पकड़ने में वन विभाग की टीम लगी हुई है. यह तेंदुआ लोगों के पालतू जानवरों का शिकार कर रहा है. इलाके के लोग लगातार वन विभाग से संपर्क कर तेंदुए का रेस्क्यू करने की गुहार लगा रहे हैं.
वन विभाग की टीम मौके पर तो पहुंच रही है, लेकिन तेंदुए को पकड़ने और उस पर काबू पाने में सफल नहीं हो सकी है. फिलहाल जब तक सुंदरपुर गांव से तेंदुए को पकड़ा नहीं जाता है, तब तक गांव के लोग दहशत में हैं.
तेंदुए को लेकर वन क्षेत्राधिकारी ने क्या कहा?
रुद्रपुर वन क्षेत्राधिकारी बीएस कैड़ा ने बताया कि जंगल के किनारे ये गांव है और ड्रोन कैमरे की मदद से तेंदुए को देखा भी गया, जो गन्ने के खेत में चला गया है. इसकी निगरानी की जा रही है और इसे पकड़ने का प्रयास किया जा रहा है.
स्थानीय लोग बोले- कई दिन से रात को सो नहीं पा रहे
स्थानीय निवासी सुभाष मंडल ने कहा कि तेंदुए के डर के कारण हम गांव वाले कई दिन से सो नहीं पा रहे हैं. रात को डर लगता है. गुलदार कुत्ता, बिल्ली, बत्तख, मुर्गी पकड़कर खा जाता है. अगर कोई जानमाल का नुकसान होगा तो जिम्मेदारी वन विभाग की होगी.