खबर शेयर करें -

बिहार के भागलपुर जिले के नवगछिया में एक शादी समारोह में दुल्हन के फुफेरे भाई ने दूल्हे के मौसा के सिर में गोली मार दी जिससे की उसकी मौके पर ही मौत हो गई. शादी समारोह में गोली चलते ही अचानक अफरा-तफरी मच गई. इसी बीच दुल्हन का फुफेरा भाई तमंचा लहराते हुए फरार हो गया.

हालांकि, वारदात की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया. लेकिन, अचानक घटी इस घटना के बाद शादी की खुशियां मातम में बदल गई और लड़का पक्ष बिना शादी किये ही वापस लौट गया.

पूरा मामला भागलपुर नवगछिया इस्माइलपुर का है जहां शिवमंदिर टोला के अर्जुन मंडल की बेटी पिंकी कुमारी की शादी भागलपुर, पीरपैंती मोहनपुर निवासी दीपक कुमार से तय हुई थी. शादी के दिन बारात समय पर लड़की के गांव पहुंच गयी थी. लेकिन, गांव की सड़क संकरी होने के कारण दूल्हे की गाड़ी लड़की के घर तक नहीं पहुंच पायी. इस कारण दूल्हे का मौसा लड़के को गोद में उठाकर स्टेज पर ले जाने लगा, लेकिन दुल्हन के फुफेरे भाई ने जबरदस्ती गाड़ी स्टेज तक ले जाने की बात कही.

बताया जा रहा है कि इसी मामले को लेकर लड़की के फुफेरे भाई और दूल्हे के मौसा के बीच विवाद हो गया और इसी दौरान लड़की के फुफेरे भाई ने कमर से कट्टा निकाल कर दूल्हे के मौसा के सिर में गोली मार दी, जिससे की मौके पर ही उसकी मौत हो गई. घटना के बाद विवाह समारोह में चीख पुकार मच गयी.

खुशी का माहौल गम में बदल गया और बारात बिना शादी के ही वापस लौट गयी. दुल्हन बनने का सपना संजोए पिंकी अपने हाथों की मेहंदी देखकर रो रो कर एक ही बात कह रही है कि इसमें उसका क्या कसूर? नवगछिया एसडीपीओ ओम प्रकाश ने कहा है कि मामले की जांच की जा रही है और सख्त कार्रवाई की जाएगी.