खबर शेयर करें -

सर्दियों में खांस-खांसकर बुरा हाल हो जाता है. खांसने की वजह से गले में दर्द और जलन की परेशानी भी होती है. इससे नींद लग पाना भी मुश्किल होता है. हम कुछ घरेलू नुस्खों से खांसी से छुटकारा पा सकते हैं. 

सर्दियों के दिनों में सर्दी, जुकाम और खांसी जैसी परेशानियां होना आम है. इन दिनों में कमजोर इम्यूनिटी (Weak Immunity) की वजह से ऐसी संक्रामक बीमारियां जल्दी ही शरीर को पकड़ लेती हैं. खांसी आसानी से पीछा नहीं छोड़ती है. अगर खांसी से छुटकारा पाना है तो सोंठ (Dry Ginger) का इस्तेमाल फायदेमंद साबित हो सकता है. आइए जानते हैं कि सोंठ से खांसी को कैसे ठीक कर सकते हैं.

यह भी पढ़ें -  🌞 14 जुलाई 2025, आज का राशिफल (Aaj Ka Rashifal) 🔮 सोमवार का दिन लाएगा भाग्य में नए मोड़, जानिए आपकी राशि के सितारे आज क्या संकेत दे रहे हैं!

सोंठ के औषधीय गुण 

सोंठ में एंटी-इन्फ्लेमेटरी, एंटीऑक्सीडेंट्स, एंटीवायरल और एंटीबैक्टीरियल गुण मौजूद होते हैं जो खांसी और सर्दी जैसी परेशानियों को दूर करने का काम करते हैं. ये गले की सूजन और खराश को दूर करने में भी मदद करते हैं.

सोंठ का पानी 

सोंठ को शहद के साथ मिलाकर सेवन करने से खांसी की परेशानी दूर हो जाती है. खांसी से छुटकारा पाने के लिए गर्म पानी में आधा चम्मच सोंठ का पाउडर मिलाकर उबाल लें. इसे छानकर पानी में 1-2 चम्मच शहद मिलाएं. सोंठ के इस पानी को दिन में 2-3 बार पिएं. खांसी में आराम मिलना शुरू हो जाएगा.

यह भी पढ़ें -  🌞 14 जुलाई 2025, आज का राशिफल (Aaj Ka Rashifal) 🔮 सोमवार का दिन लाएगा भाग्य में नए मोड़, जानिए आपकी राशि के सितारे आज क्या संकेत दे रहे हैं!

सोंठ पाउडर और शहद 

सोंठ को शहद के साथ मिलाकर पेस्ट भी बना सकते हैं. इसके लिए सोंठ पाउडर में चार गुना मात्रा में शहद मिलाएं और दिन में 3 बार इसका सेवन करें. खांसी से छुटकारा मिल जाएगा.

चाय में सोंठ 

यह भी पढ़ें -  🌞 14 जुलाई 2025, आज का राशिफल (Aaj Ka Rashifal) 🔮 सोमवार का दिन लाएगा भाग्य में नए मोड़, जानिए आपकी राशि के सितारे आज क्या संकेत दे रहे हैं!

सोंठ की तासीर गर्म होती है. ये गले की खराश को दूर करने का काम भी करता है. खांसी और खराश से छुटकारा पाने के लिए सोंठ के पाउडर को ग्रीन टी, दालचीनी या फिर सादा चाय के साथ उबालकर पीने से भी आराम मिलता है.

सोंठ वाला दूध

चाय के अलावा सोंठ को दूध में डालकर भी पीते हैं. सोंठ के पाउडर को दूध के साथ उबालकर पीने से खांसी की परेशानी दूर हो जाती है. सोंठ वाला दूध इम्यूनिटी बढ़ाता है और बीमारियों से बचाता है.