खबर शेयर करें -

पहाड़ों में बढ़ता शराब का कारोबार 

होली के त्योहार में पहाड़ों में शराब की तस्करी बढ़ रही है। ऐसे में सोमेश्वर पुलिस ने चैकिंग के दौरान कोसी पुल से हवालबाग जाने वाले तिराहे पर एक सैंट्रो कार को रोकने का इशारा किया, लेकिन चालक ने कार को तेज रफ्तार से हवालबाग की तरफ दौड़ा दिया। ऐसे में पुलिस को शक होने पर पुलिस टीम ने कार का पीछा किया। तभी हवालबाग मोड़ पर चालक कार को छोड़कर अंधेरे का फायदा उठाकर भाग गया।

यह भी पढ़ें -  🎄🚔 क्रिसमस–न्यू ईयर पर नैनीताल पुलिस अलर्ट! पर्यटकों की भीड़ को देखते हुए फुलप्रूफ सुरक्षा व ट्रैफिक प्लान लागू

खेलो इंडिया के सारे मेडल जीतकर भी गुलमर्ग में कमरे के लिए भटकती रही उत्तराखंड की टीम

पुलिस ने मौके पर कार को बरामद किया तो उसमें से 14 पेटियों में (मैक्डवल्स व्हिस्की व रम) अवैध अंग्रेजी शराब मिली। जिसके बाद तस्कर के खिलाफ सोमेश्वर थाने में आबकारी अधिनियम मुकदमा दर्ज किया गया। वहीं सोमेश्वर पुलिस फरार चालक की तलाश में जुट गई। जिसके बाद पुलिस ने कोसी से फरार चालक पूरन सिंह निवासी सोमेश्वर को गिरफ्तार कर लिया।

यह भी पढ़ें -  🌍⚠️ हिमालय खतरे की कगार पर! उत्तराखंड के भू-वैज्ञानिकों की गंभीर चेतावनी — “अब आपदाएं सिर्फ मौसम की देन नहीं”

उत्तराखंड से यूपी तक भारी तबाही होने के संकेत, जानिए कहाँ से मिला खतरे का रेड सिग्नल

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad