खबर शेयर करें -

पहाड़ों पर चीड़ के पेड़ से निकलने वाले लीसा की तस्करी थमने का नाम नहीं ले रही है। एक बार फिर वन विभाग की मनोरा वन रेंज की टीम ने अवैध रूप से लीसा तस्करी का भंडाफोड़ किया।

10 लाख रुपये से ज्यादा का लीसा बरामद किया है। हालांकि विभाग की इस कार्रवाई में तस्कर फरार हो गए।  दरअसल वन विभाग की टीम को सूचना मिली थी कि टैंकर में छिपाकर लीसा की तस्करी की जा रही है। जिसके बाद मनोरा वन रेंज की टीम ने सक्रिय हो गई और चेकिंग अभियान शुरू किया। जिसमें एक पेट्रोलियम टैंकर गुजरा तो उसे रोकने का प्रयास किया गया।

यह भी पढ़ें -  हल्द्वानी: किच्छा के चाचा लाया नशे की खेप, धरा गया इंजेक्शन तस्कर

वन विभाग की टीम ने टैंकर का पीछा किया तो टैंकर को रोक लिया गया लेकिन चालक और तस्कर भागने में कामयाब रहे। टैंकर को चेक किया तो वन विभाग की टीम भी हैरान रह गई, पूरा ट्रैंकर पेट्रोलियम पदार्थ की जगह लीसा के टीन से भरा हुआ था। मनोरा वन रेंज अधिकारी मुकुल शर्मा ने बताया कि कुल 365 टिन लीसा बरामद किया गया जिसकी अनुमानित कीमत 10 लाख रुपए से अधिक है