खबर शेयर करें -

2022 से घर से कुछ धनराशि लगातार चोरी हो रही थी। छोटी धनराशि होने पर उन्होंने ज्यादा ध्यान नहीं दिया। 22 जुलाई को अलमारी में 10 लाख रुपये रखे थे। 25 जुलाई को रुपये गिने तो 4.70 लाख रुपये कम थे। नौकरानी पर शक होने पर उन्होंने अलमारी में हैंडी कैम रिकार्डिंग मोड पर रख लिया। जो कुछ कैद हुआ उसने सारी कहानी को शीशे की तरह साफ कर दिया।

रुद्रपुर में अलग-अलग घटनाओं में तीन लोगों की दर्दनाक मौत, जांच में जुटी पुलिस

निजी अस्पताल के चिकित्सक दंपती ने एक महिला की तंगहाली पर उसे अपने घर पर काम पर रखा, लेकिन वह डाक्टर की कमाई पर हाथ साफ कर लखपति बन गई। तीन साल में उसने डाक्टर के घर 10.77 लाख रुपये चोरी कर लिए। शनिवार को 7500 रुपये चोरी करते समय वह हैंडी कैम से बेनकाब हो गई। पुलिस ने नौकरानी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।

यह भी पढ़ें -  उधम सिंह नगर पुलिस विभाग में चली तबादला एक्सप्रेस, 28 सब इंस्पेक्टर इधर से उधर, देखें लिस्ट

कृष्णा कुंज, नैनीताल रोड निवासी डा. राहुल सिंह ने पुलिस को बताया कि पत्नी के साथ ठंडी सड़क स्थित एक निजी अस्पताल में कार्यरत हैं। वर्ष 2019 में उन्होंने अपने घर पर काम करने के लिए कुमाऊं कालोनी दमुवाढूंगा निवासी मधु को रखा था। उसका मासिक वेतन 3500 के बाद 4500 रुपये कर दिया गया था।

यह भी पढ़ें -  उत्तराखंड में दो भाइयों में बछिया को लेकर मारपीट, छोटे की हुई मौत, बड़ा भाई गिरफ्तार

वर्ष 2022 से उनके घर से कुछ धनराशि लगातार चोरी हो रही थी। छोटी धनराशि होने पर उन्होंने ज्यादा ध्यान नहीं दिया। 22 जुलाई को अलमारी में 10 लाख रुपये रखे थे। 25 जुलाई को रुपये गिने तो 4.70 लाख रुपये कम थे। नौकरानी पर शक होने पर उन्होंने अलमारी में हैंडी कैम रिकार्डिंग मोड पर रख लिया।

29 जुलाई को 7500 रुपये फिर चोरी हो गए। हैंडी कैम चेक किया तो नौकरानी मधु रुपये चोरी करते ट्रैप हो गई। डाक्टर का कहना है कि अब तक 11 लाख रुपये चोरी हो चुके हैं। कोतवाल हरेंद्र चौधरी ने बताया कि केस दर्ज करने के बाद एसआइ मंजू ज्याला की मौजूदगी में नौकरानी मधु को गिरफ्तार कर लिया है।

यह भी पढ़ें -  नैनीताल मस्जिद कब-कब बनीं? कहां से हुई फंडिंग? निर्माण दस्तावेज सरकारी कार्यालयों से गायब, आंख मूंदे बैठा प्रशासन

महिला के पास 4.77 लाख रुपये बरामद हुए है। वहीं, पुलिस ने नौकरानी की बैंक डिटेल खंगाली तो उसमें छह लाख रुपये जमा मिले। यह रकम डाक्टर दंपती के घर से चोरी की है। पुलिस अब आरोपित का बैंक खाता फ्रीज करने की कार्रवाई कर रही है।

यात्रियों के साथ खींचतान और अभद्र व्यवहार के मामले में भारतीय टैक्सी चालकों के नेपाल से यात्री ले जाने पर लगी रोक,