खबर शेयर करें -

हल्द्वानी। कुमाऊं मंडल में 48 घंटे से लगातार बारिश हो रही है. चंपावत जिले में बुधवार शाम से मूसलाधार बारिश हो रही है. भारी बारिश की वजह से लोहाघाट पिथौरागढ़ एनएच लगातार बाधित हो रहा है. सड़क पर मलबा हटाने का काम जिला प्रशासन द्वारा तेजी से किया जा रहा है. बाराकोट क्षेत्र के संतोला में लगातार पत्थर आने से मार्ग खोलने में रुकावट आ रही है. वहीं पहाड़ी से लगातार पत्थर गिरने से हादसे का खतरा बना हुआ है.

अल्मोड़ा-हल्द्वानी राष्ट्रीय राजमार्ग में क्वारब के पास पुल के दोनों ओर से मलबा व पहाड़ी से बोल्डर आने से आवाजाही बंद हो गई है। साथ ही पुल से 50 मीटर पहले अल्मोड़ा की ओर सड़क धंसने लगी है।

सुरक्षा के दृष्टिगत अल्मोड़ा-हल्द्वानी मार्ग को बंद किया गया है। फिलहाल पुलिस और अन्य विभाग मार्ग खोलने में जुटे हैं। जेसीबी से मलबा हटाने का कार्य शुरू हो गया है। डीडीएमओ विनीत पाल ने बताया कि मार्ग सुचारू होने तक अल्मोड़ा से हल्द्वानी को जाने वाले यात्री वैकल्पिक मार्ग अल्मोड़ा-लमगड़ा-शहरफटक होते हुए जा सकते है।

अल्मोड़ा पुलिस के अनुसार लगातार हो रही बारिश के कारण‌ अभी भी अल्मोड़ा-हल्द्वानी राजमार्ग पर क्वारब के पास रोड धंस रही है और पहाड़ी से लगातार पत्थर गिर रहे हैं, जो यात्रियों के लिए जोखिमपूर्ण बना हुआ है। यात्रियों की सुरक्षा के दृष्टिगत वाहनों का आवागमन रोका गया है।

You missed