उत्तराखंड कांग्रेस के प्रवक्ता व कुमाऊं मंडल के मीडिया प्रभारी दीपक बलुटिया ने लोकसभा चुनाव 2024 के लिए टिकट की दावेदारी की है. दीपक पूर्व सीएम एनडी तिवारी के भतीजे हैं.
लोकसभा चुनाव 2024 के लिए सभी राजनीतिक पार्टियों ने अपनी-अपनी तैयारियां शुरू कर दी हैं. दलों के दावेदारों ने सामने से तो नहीं, लेकिन इशारों-इशारों में अपने दावेदारी पेश करनी शुरू कर दी है. ऐसे में कांग्रेस के प्रदेश प्रवक्ता व उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री के भतीजे स्व. नारायण दत्त तिवारी के भतीजे ने नैनीताल-उधमसिंह नगर सीट से टिकट के लिए दावेदारी की है. कांग्रेस विधायक ने भी उन्हें अपना समर्थन दिया है.
पूर्व सीएम और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता रहे स्व. एनडी तिवारी के भतीजे (ननिहाल पक्ष से) दीपक बलूटिया ने लोकसभा चुनाव के लिए टिकट की दावेदारी की है. दीपक बलूटिया वर्तमान में कांग्रेस के मुख्य प्रवक्ता हैं और कुमाऊं मंडल के कांग्रेस मीडिया प्रभारी का जिम्मा भी संभाल रहे हैं. दीपक का कहना है कि यदि कांग्रेस पार्टी उनकर भरोसा जताती है तो वह पार्टी के निर्णय पर खरा उतरने का पूरा प्रयास करेंगे. बलूटिया ने बताया कि 2022 विधानसभा चुनाव में उन्होंने हल्द्वानी से टिकट की दावेदारी की थी, लेकिन किन्हीं कारणवश उन्हें टिकट नहीं मिल पाया.
दीपक के दावेदारी को कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और किच्छा विधायक तिलकराज बेहड़ का भी समर्थन मिला है. उनका कहना है कि कांग्रेस को एनडी तिवारी के नाम का फायदा मिल सकता है. कांग्रेस को इस बारे में जरूर सोचना चाहिए. किच्छा विधायक का कहना है कि दीपक बलुटिया 1993 से कांग्रेस में लगातार सक्रिय हैं और पार्टी में अनेक महत्वपूर्ण पदों पर अपना अहम योगदान दे चुके हैं. दीपक बलूटिया पूर्व मुख्यमंत्री नारायण दत्त तिवारी के भतीजे हैं और दीपक ने राजनीति के गुर भी उनसे सीखें हैं. ऐसे में पार्टी को जरूर फायदा मिलेगा.