खबर शेयर करें -

लोकसभा चुनाव तक खिलाड़ियों के लिए स्टेडियम के दरवाजे बंद रहेंगे। 19 अप्रैल को मतदान के बाद ही जिले में 34 खेल कैंप संचालित किया जा सकेगा। खेल विभाग ने कैंप शुरू करने की कोई तिथि भी अभी तक तय नहीं की है। प्रदेश में अक्टूबर में 38वें राष्ट्रीय खेलों का आयोजन होना है लेकिन लोकसभा चुनाव के चलते खिलाड़ियों की तैयारियों पर असर देखने को मिलेगा।

यह भी पढ़ें -  ITBP Recruitment 2024: महिला-पुरुषों के लिए इंस्पेक्टर, कांस्टेबल के 526 पदों पर निकली भर्ती.. जानिये डिटेल्स

लोकसभा चुनाव तक खिलाड़ियों के लिए स्टेडियम के दरवाजे बंद रहेंगे। 19 अप्रैल को मतदान के बाद ही जिले में 34 खेल कैंप संचालित किया जा सकेगा। खेल विभाग ने कैंप शुरू करने की कोई तिथि भी अभी तक तय नहीं की है। प्रदेश में अक्टूबर में 38वें राष्ट्रीय खेलों का आयोजन होना है।

इससे पहले जून व जुलाई में राज्य ओलिंपिक खेल से ही खिलाड़ी प्रतिभाग कर नेशनल के लिए जगह बनाएंगे, लेकिन लोकसभा चुनाव के चलते खिलाड़ियों की तैयारियों पर असर देखने को मिलेगा। दरअसल, जिले में हर वर्ष 15 अप्रैल से खिलाड़ियों के लिए जिलेभर में खेल कैंप शुरू हो जाते हैं। इससे पहले खेल विभाग विज्ञप्ति जारी कर खेल प्रशिक्षकों की भर्ती करता है।

यह भी पढ़ें -  हल्द्वानी: 36 जान जाने के बाद राज्य में ओवरलोडिंग के खिलाफ 10 नवंबर से अभियान

आचार संहिता लगने से पहले ही खेल विभाग ने जिले में 34 खेल कैंप संचालित करने के लिए विभिन्न खेल प्रशिक्षकों के इंटरव्यू ले लिए हैं, मगर इसका परिणाम अभी जारी नहीं किया गया है। सहायक निदेशक रशिका सिद्दीकी ने बताया कि 19 अप्रैल को मतदान के बाद ही नैनीताल, हल्द्वानी, गौलापार, लामाचौड़, काठगोदाम, फतेहपुर, कोटाबाग आदि स्थानों में खेल कैंप लगाने की तिथि जारी की जाएगी।