खबर शेयर करें -
  • लोकसभा चुनाव 2024 की तारीखों का ऐलान हो गया है. मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने घोषणा की कि देश में आम चुनाव 7 चरणों में होंगे. चुनाव की प्रक्रिया 19 अप्रैल से शुरू होकर 1 जून तक चलेगी. जबकि मतगणना 4 जून को होगी. देश के तीन राज्य यूपी, बिहार और पश्चिम बंगाल में सभी 7 चरणों में मतदान होगा.

लोकतंत्र के महापर्व की रणभेरी बज गई है. चुनाव आयोग ने लोकसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान कर दिया है. पूरा चुनाव 7 फेज में होगा. पहले चरण की वोटिंग 19 अप्रैल को होगी. देशभर में इलेक्शन की प्रक्रिया 43 दिन तक चलेगी. जबकि 4 जून को नई सरकार का ऐलान हो जाएगा. मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने कहा कि 19 अप्रैल को पहले चरण की वोटिंग होगी, जबकि दूसरा चरण 26 अप्रैल, तीसरा 7 मई, चौथा चरण 13 मई, पांचवां फेज 20 मई, छठवां फेज 25 मई और सातवें चरण का मतदान 1 जून को होगा. वोटों की गिनती 4 जून को होगी.

देशभर में कब-कब और कहां-कहां होंगे चुनाव?

– पहले चरण में 19 अप्रैल को 21 राज्यों/केंद्रशासित प्रदेशों की 102 सीटों पर वोटिंग होगी. इसके साथ ही 10 राज्यों में चुनाव की प्रक्रिया पूरी हो जाएगी.

– दूसरे चरण में 26 अप्रैल को 13 राज्यों/केंद्रशासित प्रदेशों की 89 सीटों पर मतदान होगा. इसके साथ ही चार राज्यों में मतदान प्रक्रिया पूरी की जाएगी.

– तीसरे चरण में 7 मई को 12 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों की 94 सीटों पर मतदान होगा. इसके साथ ही 6 राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों में मतदान संपन्न हो जाएगा.

– चौथे चरण में 13 मई को 10 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों की 96 सीटों पर मतदान होगा. इसके साथ ही तीन राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों में मतदान पूरा हो जाएगा.

– पांचवें चरण में 20 मई को 8 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों की 49 सीटों पर वोटिंग होगी. इसके साथ ही तीन और राज्यों/केंद्रशासित प्रदेशों में मतदान संपन्न हो जाएगा.

यह भी पढ़ें -  रामनगर में 141 परिवारों को घर खाली करने का नोटिस, दो दिन का दिया समय, महिलाओं ने पुलिस को दिखाया गुस्सा!

– छठे चरण में 25 मई को 7 राज्यों/केंद्रशासित प्रदेशों की 57 सीटों पर मतदान होगा. इस चरण के साथ दो और राज्यों/केंद्रशासित प्रदेशों में मतदान संपन्न हो जाएगा.

– सातवें और अंतिम चरण में 1 जून को 8 राज्यों/केंद्रशासित प्रदेशों की 57 सीटों पर वोटिंग होगी. इसके साथ ही 8 राज्यों/केंद्रशासित प्रदेशों में मतदान प्रक्रिया पूरी हो जाएगी.

दिल्ली-NCR में कब होगी वोटिंग?

राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र दिल्ली-एनसीआर की सीटों पर वोटिंग की तारीख सामने आ गई है. दिल्ली में एक ही चरण में वोटिंग होगी. यहां 25 मई को मतदान होगा, जबकि यूपी के नोएडा और गाजियाबाद में 26 अप्रैल को मतदान होगा. उधर, हरियाणा की गुड़गांव और फरीदाबाद सीट पर भी 25 मई की वोटिंग होगी.

यूपी में सभी 7 चरणों में होगी वोटिंग

उत्तर प्रदेश देश की सभी राजनीतिक पार्टियों के लिए सबसे महत्वपूर्ण राज्य है. यहां से सबसे ज्यादा 80 लोकसभा सीट आती हैं. इसलिए राजनीति में कहावत भी है कि यूपी से ही दिल्ली का सफर तय होता है. यूपी भारत में सबसे अधिक लोकसभा सीटों वाला राज्य है. यूपी में सभी 7 चरणों में वोटिंग होगी.

बिहार की 40 सीटों पर 7 फेज में वोटिंग

चुनाव आयोग ने शनिवार को लोकतंत्र के सबसे बड़े महोत्सव की तारीखों का ऐलान कर दिया है. इसमें बिहार में होने वाला चुनाव भी खासा महत्व रखने वाला है. बिहार में 40 लोकसभा सीटें हैं.  बिहार में भी सात चरणों  में चुनाव होंगे. इसकी डेटशीट सामने आ गई है. बिहार में 19 अप्रैल, 26 अप्रैल, 7 मई, 13 मई, 20 मई, 25 मई, और 1 जून को वोट पड़ेंगे.

MP की 29 सीटों पर 4 चरणों में वोटिंग

मध्यप्रदेश में 29 सीटों के लिए 4 चरणों में चुनाव संपन्न होना है. प्रदेश में 19 अप्रैल को पहले चरण में 6 सीटों के लिए मतदान होगा. इसके बाद 26 अप्रैल को 7 सीटें, 7 मई को 8 सीट और फिर 13 मई को बची 8 सीटों पर वोट डाले जाएंगे. साल 2019 के लोकसभा चुनाव में भी 4 चरणों में चुनाव हुआ था.

यह भी पढ़ें -  बागेश्वर कांडा में तेंदुए की दहशत, आंगन में खेल रही मासूम को बनाया निवाला, क्षेत्र में दहशत

महाराष्ट्र में 5 चरणों में वोटिंग 

महाराष्ट्र में 5 चरणों में मतदान होगा. यहां 19 अप्रैल, 26 अप्रैल, 07 मई, 13 मई और 20 मई को वोटिंग होगी. यहां 48 सीटों के लिए घमासान होना है.

राजस्थान में 2 फेज में होगा मतदान

राजस्थान की सभी 25 सीटों पर लोकसभा का चुनाव 2 फेज में कराया जाएगा. यहां 19 और 26 अप्रैल को वोटिंग होगी. राजस्थान में पहले चरण में 12 लोकसभा सीटों पर, वहीं दूसरे चरण में 13 सीटों पर मतदान कराया जाएगा.

तमिलनाडु में 19 अप्रैल को मतदान

तमिलनाडु में पहले फेज यानी 19 अप्रैल को चुनाव है. यहां 39 सीटों पर एक साथ एक ही दिन वोटिंग होगी. तमिलनाडु में 39  सीट में से 7 आरक्षित सीट हैं. तमिलनाडु में 20 मार्च को अधिसूचना जारी हो जाएगी. 27 मार्च को यहां नामांकन की आखिरी तारीख है.

गुजरात में कब होगी वोटिंग?

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह के गृह राज्य गुजरात में लोकसभा की सभी 26 सीटों पर एक ही दिन मतदान होगा. गुजरात की सभी सीटों पर तीसरे चरण में 7 मई को वोट डाले जाएंगे. गुजरात सहित देश की सभी 543 लोकसभा सीटों पर वोटों की गिनती 4 जून को होगी.

 

छत्तीसगढ़ में तीन चरणों में मतदान 

छत्तीसगढ़ की 11 लोकसभा सीटों के चुनावी कार्यक्रम का ऐलान हो गया है. राज्य की 11 लोकसभा सीटों के लिए तीन चरणों में वोट डाले जाएंगे. पहले चरण यानी 19 अप्रैल को एक सीट पर वोटिंग होगी. इसके बाद दूसरे चरण यानी 26 अप्रैल को 3 और 7 मई को सूबे की 7 सीटों पर मतदान होगा.
पश्चिम बंगाल में 7 फेज में होगी वोटिंग

पश्चिम बंगाल में सात चरणों में वोटिंग होगी. पश्चिम बंगाल में कब-कब वोट डाले जाएंगे, इसकी तारीख भी सामने आ गई है. साल 2019 के लोकसभा चुनाव में बीजेपी ने 40.3 फीसदी वोट शेयर के साथ 42 में से 18 संसदीय सीटों पर जीत हासिल किया था. टीएमसी 43.7 फीसदी वोट शेयर के साथ 22 सीटें जीती थी. कांग्रेस पार्टी 5.7 फीसदी वोट शेयर के साथ दो सीटों पर विजयी रही थी.

यह भी पढ़ें -  हल्द्वानी: गौलापार में आधी रात सड़क हादसा, आईटीआई छात्र की मौत

तेलंगाना में इस दिन होगी वोटिंग

तेलंगाना में एक ही चरण में चुनाव होगा. यहां चौथे चरण के दौरान 13 मई को वोटिंग होगी. यहां  नामांकन दाखिल करने की अंतिम तिथि 25 अप्रैल, नामांकन की जांच- 26 अप्रैल और उम्मीदवारी वापस लेने की अंतिम तिथि 29 अप्रैल होगी.

आम चुनाव के साथ इन 4 राज्यों में होंगे विधानसभा चुनाव?

आम चुनाव के साथ ही 4 राज्यों में विधानसभा चुनाव भी होंगे. अरुणाचल प्रदेश और सिक्किम में विधानसभा चुनाव 19 अप्रैल को होंगे. आंध्र प्रदेश में विधानसभा चुनाव 13 मई को, ओडिशा विधानसभा के चुनाव 4 चरणों में यानी 13 मई, 20 मई, 25 मई और 1 जून को होंगे. राजीव कुमार ने दो नए चुनाव आयुक्तों ज्ञानेश कुमार और सुखबीर सिंह संधू की मौजूदगी में कहा कि 26 विधानसभा क्षेत्रों के लिए उपचुनाव भी होंगे. वहीं, देश के तीन राज्य बिहार, पश्चिम बंगाल और उत्तर प्रदेश में सभी 7 चरणों में मतदान होगा.

चुनाव प्रचार में बच्चों के इस्तेमाल की अनुमति नहीं

सीईसी ने कहा कि चुनाव प्राधिकरण चार ‘एम’ की चुनौतियों का मुकाबला करने के लिए तैयार है, बाहुबल, धनबल, गलत सूचना और आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन. साथ ही कहा कि मैं पार्टियों से अपील करूंगा कि वे प्रचार के दौरान मर्यादा बनाए रखें और व्यक्तिगत हमलों से बचें. सीईसी ने कहा कि प्रचार में बच्चों का इस्तेमाल नहीं किया जाना चाहिए और चुनाव निगरानी संस्था इस मामले में बहुत सख्त होगी. उन्होंने यह भी कहा कि समाचार के रूप में विज्ञापन देने की अनुमति नहीं दी जाएगी.

 

You missed