खबर शेयर करें -

लोकसभा चुनाव में पहले चरण का मतदान आज। 

उत्तराखंड सहित 21 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों की 102 सीटों पर चल रहा है मतदान।

पहले चरण में अरुणाचल प्रदेश, असम, बिहार, छत्तीसगढ़, मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र, मणिपुर, मेघालय, मिजोरम, नगालैंड, राजस्थान, सिक्किम, तमिलनाडु, त्रिपुरा, उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, पश्चिम बंगाल, अंडमान निकोबार, जम्मू और कश्मीर, लक्षद्वीप, पुद्दुचेरी में सुबह 7 बजे से डाले जा रहे वोट “पहले चरण में इन राज्यों की 102 सीटों पर चल रहा है मतदान ।

यह भी पढ़ें -  🚨 हल्दूचौड़ में दंपति की मौत मामले की जांच शुरू अलग-अलग कमरों में फंदे पर लटके मिले – सूदखोरी के तनाव का शक? पुलिस ने कई एंगल से जांच तेज की 😲💔

 

इधर मत प्रतिशत सुबह 7 बजे से 11 बजे तक की अपडेट।

 

टिहरी – 23.23%

गढ़वाल – 24.43%

अल्मोड़ा – 22.21%

नैनीताल – 26.46%

यह भी पढ़ें -  🟥 🟥दुबई के 900 करोड़ के ब्लूचिप घोटाले का मास्टरमाइंड पकड़ा गया! देहरादून में छिपा बैठा था—फूड डिलीवरी ने कर दी पोल 😳🚨

हरिद्वार – 26.47%

 

 

पहली बार मतदान कर रहे युवाओं में दिख रहा है भारी उत्साह “चुनाव आयोग की तरफ से सुरक्षा व्यवस्था चांकचौबंद।