खबर शेयर करें -

एक व्यापारी के आंखों में मिर्च पाउडर डालकर बदमाशों ने लाखों की लूट कर डाली. सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है. फिलहाल पुलिस फरार आरोपी की तलाश में जुट गई है.

हरिद्वार के मंगलौर कोतवाली क्षेत्र में एक व्यापारी की आंखों में मिर्च पाउडर डालकर बदमाशों ने लाखों रुपए की लूट करने का मामला सामने आया है. बताया जा रहा है कि आरोपी घटना को अंजाम देने के बाद मौके से फरार हो गए. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच पड़ताल की. पुलिस फरार आरोपी की तलाश में जुट हुई है.

जानकारी के मुताबिक मंगलौर कोतवाली क्षेत्र में आकिल नामक व्यक्ति की लंढौरा में जैरासी रोड पर सरिये की दुकान है और आकिल बिझौली गांव का निवासी है. बीते शाम आकिल अपनी दुकान बंद करने के बाद जब घर जाने के लिए सड़क की दूसरी तरफ खड़ी अपनी कार में सवार होने के लिए गया तो उसके हाथ में एक बैग था. बैग के अंदर उसकी दिन भर की दुकानदारी के करीब 9 लाख 55 हजार रुपए रखे थे. आकिल जैसे ही अपनी कार के अंदर बैठा तो अचानक एक युवक उसके पास आया और आकिल को सलाम कर उसकी कार में बैठ गया.

यह भी पढ़ें -  हल्द्वानी: फैली मुआवजा न मिलने की अफवाह, 870 को मिला 370 करोड़ रुपये

वहीं इससे पहले आकिल कुछ समझ पाता तब तक उक्त युवक ने आकिल की आंखों में मिर्च पाउडर डाल दिया, जिसके बाद आकिल के पास से रुपयों का बैग उठाकर फरार हो गया. इसके बाद आकिल ने शोर मचाना शुरू कर दिया, शोर की आवाज सुनकर मौके पर लोगों की भारी भीड़ जमा हो गई. इसके बाद लोगों ने घटना की जानकारी पुलिस को दी. सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस युवक की तलाश में जुट गई.उधर, जानकारी मिलने के बाद पुलिस के अन्य अधिकारियों द्वारा भी मौके पर पहुंचकर मामले की जांच पड़ताल की गई.मंगलौर कोतवाली प्रभारी निरीक्षक प्रदीप बिष्ट का कहना है कि व्यापारी से साढ़े नौ लाख रुपये की लूट हुई है. कहा कि मामले की जांच पड़ताल की जा रही है.

यह भी पढ़ें -  मोहम्मद आमिर की नापाक हरकत, अल्मोड़ा बस हादसे का मनाया जश्न, मृतकों की फोटो के साथ लिखा हैप्पी दीवाली-फ्री होम डिलीवरी

बाइक सवार दो बदमाशों ने एक सरिया कारोबारी को सलाम बोलकर आंखों में मिर्ची झोंक दी और साढ़े नौ लाख से अधिक की रकम लूट कर फरार हो गए। सरिया कारोबारी ने बाइक सवारों का पीछा किया लेकिन उनका पता नहीं चल पाया। लूटपाट की घटना पास में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है।

मंगलौर कोतवाली क्षेत्र के बिझोली गांव निवासी आकिल सरिया कारोबारी हैं। उनकी लंढौरा रेलवे स्टेशन रोड पर दुकान है। मंगलवार रात करीब साढ़े सात बजे वह दुकान बंद कर घर जाने

यह भी पढ़ें -  UPSC ने जारी किया NDA रिजल्ट, सैनिक स्कूल घोड़ाखाल के शिवराज ने किया टॉप

के लिए जब अपनी कार के पास पहुंचे, तभी बाइक सवार दो युवक आए और उन्हें भाई जान सलाम कहकर आंखों में मिर्ची झोंक दी।

इसके बाद युवक उनके हाथ से नोटों से भरा बैग छीनकर बाइक से फरार हो गए। आकिल ने शोर मचाते हुए उनका पीछा किया, लेकिन बदमाशों का कुछ पता नहीं चल पाया। शोर सुनकर आसपास के लोगों की भीड़ जमा हो गई। लोगों से सूचना मिलने पर लंढोरा पुलिस चौकी से पुलिसकर्मी पहुंचे और जानकारी ली।

सरिया कारोबारी ने बताया कि बैग में 9.55 लाख रुपये थे। मंगलौर कोतवाली प्रभारी प्रदीप बिष्ट ने बताया कि बाइक सवार दोनों बदमाश सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गए हैं। बाइक नंबर के आधार पर उनकी तलाश की जा रही है। जल्द ही घटना का खुलासा किया जाएगा।