खबर शेयर करें -

पीड़िता ने आगे बताया कि राहुल एक दिन उसे अपने कमरे पर ले गया. यहां उसने कोल्ड ड्रिंक में कुछ मिलाकर पिला दिया. इसके बाद मेरा शारीरिक संबंध बनाएं. राहुल ने पीड़िता को भरोसा दिलाया कि वह उससे प्यार करता है और शादी भी करेगा. नाबालिग आरोपी युवक की बातों में आ गई. 

लड़कियों के साथ लव जिहाद के मामले रुकने का नाम नहीं ले रहे हैं. अब एक और ऐसा ही मामला सामने आया है. जहीर नाम के युवक ने राहुल बनकर 17 साल की नाबालिग को अपने प्यार के जाल में फंसाया और फिर उसके साथ शारीरिक संबंध बनाएं. जब पीड़िता को आरोपी की असलियत का पता चला तो उसने बात करना बंद कर दिया था. मगर, अब आरोपी नाबालिग पर धर्मपरिवर्तन करने के लिए दबाव बना रहा है. आरोपी कहता है कि यदि इस्लाम नहीं अपनाया तो पीड़िता के अश्लील वीडियो वायरल कर देगा.

यह भी पढ़ें -  💔 प्रेमिका की सगाई की फोटो देख तड़प उठा दिल! प्रेमी ने फंदे से लटककर खत्म की जिंदगी — दोस्तों की आंखों के सामने खुला खौफनाक मंजर

दरअसल, मामला पनकी थाना इलाके का है. 17 साल की पीड़िता ने पनकी थाने में जाकर शिकायक दर्ज कराई थी. उसने पुलिस को बताया कि वह गोविंद नगर की फैक्ट्री में काम करती थी. वहीं पर हमीरपुर का रहने वाला राहुल नाम का लड़का भी काम करता था. राहुल से उसकी दोस्ती हो गई.

पीड़िता ने आगे बताया कि राहुल एक दिन उसे अपने कमरे पर ले गया. यहां उसने कोल्ड ड्रिंक में कुछ मिलाकर मुझे पिला दिया. इसके बाद मेरा रेप किया. राहुल ने पीड़िता को भरोसा दिलाया कि वह उससे प्यार करता है और शादी भी करेगा. नाबालिग राहुल की बातों में आ गई.

यह भी पढ़ें -  UKSSSC परीक्षा रद्द होने पर बेरोजगार संघ ने जताया मुख्यमंत्री धामी का आभार, पारदर्शी भर्ती प्रक्रिया का मिला भरोसा

फोन से खुला राहुल का राज

पीड़िता के मुताबिक, एक दिन उसके पास रुखसार बानो नाम की महिला का फोन आया. उसने कहा कि तुम जिसे राहुल समझ रही हो उसका असली नाम जहीर है. और वह शादीशुदा है. मैं उसकी पत्नी हूं. पीड़िता इस बात की जानकारी अपने परिवारवालों को दी और राहुल उर्फ जहीर से संपर्क खत्म कर दिया. पीड़िता का बात बंद करना जहीर को पसंद नहीं आया. उसने अलग-अलग नंबरों से पीड़िता को फोन करना शुरू कर दिया.

निकाह के लिए बनाया दबाव

पीड़िता के मुताबिक, जहीर मुझे धर्म परिवर्तन करने के लिए धमका रहा है. कहता है कि इस्लाम में चार शादी करने की छूट है. तुम धर्मपरिवर्तन करके मुझसे निकाह करो. अगर, तुम शादी नहीं करोगी तो मैं तुम्हारे अश्लील वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल कर दूंगा. जहीर की इस धमकी के चलते पीड़िता ने काम पर जाना बंद कर दिया.

यह भी पढ़ें -  🚍💬 “पर्वतीय क्षेत्रों में फिर से दौड़ें रोडवेज बसें!” — सांसद अजय भट्ट की मुख्यमंत्री को चिट्ठी, जनता की आवाज़ को दिया स्वर 🏞️🚌

आरोपी भेजा गया है जेल – पनकी एसीपी

पनकी एसीपी तेज बहादुर सिंह का कहना है कि आरोपी जहीर के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई गई थी. तत्काल एक्शन लेते हुए आरोपी को गिरफ्तार किया गया है. उसके खिलाफ संबंधित धाराओं में केस दर्ज कर कोर्ट में पेश किया गया और फिर उसे जेल भेज दिया गया है. मामले में आगे की कार्रवाई की जा रही है.

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad