पुलिस ने काले धन को सफेद करने के बड़े गोरखधंधे का खुलासा किया है। मुखानी थाना क्षेत्र में सक्रिय लखनऊ का गैंग फर्जी आधार कार्ड और फर्जी दस्तावेजों के जरिये बैंक में करंट एकाउंट खाता खुलाकर इस खेल को अंजाम दे रहा था।
जबकि किसी साधारण व्यक्ति के लिए करंट एकाउंट खुलवाना किसी चुनौती से कम नहीं होता। मुखानी पुलिस और एसओजी टीम ने लखनऊ गैंग के आधा दर्जन लोगों को गिरफ्तार किया है।
गुरुवार को पुलिस बहुउद्देशीय भवन में मामले का खुलासा करते हुए एसएसपी प्रह्लाद नारायण मीणा ने बताया कि टीम को खबर मिली थी कि कुछ लोग दूसरे प्रदेश से आए हैं, जिनकी गतिविधि संदिग्ध है। उक्त लोग फर्जी आधार कार्ड बनाकर साइबर ठगी के लिए बैंक में करंट एकाउंट खुलवा रहे हैं। सूमुखानी पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ धारा 318(4), 338, 336(3), 336(2), 340(2) व 61(2) के तहत मुकदमा दर्ज किया है। एसएसपी ने गुडवर्क करने वाली टीम ढाई हजार रुपए इनाम की घोषणा की है। पुलिस टीम में मुखानी थानाध्यक्ष विजय मेहता, एसओजी प्रभारी संजीत कुमार राठौड़, एसआई मनोज सिंह अधिकारी, राजेन्द्र सिंह, हेड कांस्टेबल ललित श्रीवास्तव, कांस्टेबल चन्दन सिंह, अरविन्द बिष्ट, राजेश बिष्ट, सन्तोष बिष्ट, परविंदर सिंह, जय लाल व बलवंत सिंह थे।
इनकी हुई गिरफ्तारी
1- मास्टर माइन्ड राघवेंद्र प्रताप सिंह उर्फ रघु पुत्र वीरेंद्र कुमार सिंह निवासी देवरिया मीर थाना देवरिया जिला देवरिया उत्तर प्रदेश
2- लकी पुत्र विकी निवासी बदरूवन काशीराम कॉलोनी बांग्ला बाजार थाना आशियाना जिला लखनऊ उत्तर प्रदेश।
3- रोहन खान पुत्र समीर खान निवासी ग्राम राजीव गांधी नगर थाना कैंट सदर लखनऊ उत्तर प्रदेश मूल पता हसखेरा काशीराम कॉलोनी मानक नगर लखनऊ उत्तर प्रदेश
4- आकाश सिंह पुत्र संजय सिंह निवासी ग्राम राजीव गांधीनगर थाना कैंट सदर लखनऊ उत्तर प्रदेश।
5- दीपक पुत्र श्याम बाबू निवासी विक्रमादित्य मार्ग मोहल्ला 6 मुख्यमंत्री आवास बदरियाबाद थाना गौतम पल्ली लखनऊ उत्तर प्रदेश मूल पता ओसीएफ फैक्ट्री शाहजहांपुर उत्तर प्रदेश।
6- रॉकी पुत्र स्व. राजन निवासी बदरुख काशीराम कॉलोनी बांग्ला बाजार थाना आशियाना उत्तर प्रदेश मूल पता गेट नंबर 23 दिलकुश रेलवे क्रॉसिंग एमजी मार्ग लखनऊ उत्तर प्रदेश