रानीपुर मोड सी ब्लॉक निवासी नितिन जैन का हरिद्वार में कॉस्मेटिक का कारोबार है। शुक्रवार को वह हल्द्वानी में तिकोनिया स्थित बुद्ध पार्क में धरने पर बैठ गए। हल्द्वानी पहुंचे एक कारोबारी ने अपनी असिस्टेंट प्रोफेसर पत्नी पर मानसिक उत्पीड़न करने का आरोप लगाया। उसने पत्नी के खिलाफ छात्रसंघ पदाधिकारियों के साथ बुद्ध पार्क में धरना दिया और न्याय की मांग करते हुए बेटी से मिलने की गुहार लगाई। हालांकि दोनों के बीच कोर्ट में तलाक का केस विचाराधीन है।
उत्तराखंड ब्रेकिंग न्यूज़ – कैबिनेट बैठक हुई समाप्त, 30 मुद्दों पर लगी कैबिनेट की मुहर
हरिद्वार रानीपुर मोड सी ब्लॉक निवासी नितिन जैन का हरिद्वार में कॉस्मेटिक का कारोबार है। शुक्रवार को वह हल्द्वानी में तिकोनिया स्थित बुद्ध पार्क में धरने पर बैठ गए। यहां एमबीपीजी कॉलेज की छात्रसंघ अध्यक्ष समेत राजनीतिक दलों के नेता भी उनके समर्थन में बैठ गए।
बेटी से नहीं मिलने दिया जा रहा
महिला शिक्षिका ने कहे छात्रों को जातिसूचक शब्द, अभिभावकों ने किया हंगामा