breaking news
खबर शेयर करें -

रानीपुर मोड सी ब्लॉक निवासी नितिन जैन का हरिद्वार में कॉस्मेटिक का कारोबार है। शुक्रवार को वह हल्द्वानी में तिकोनिया स्थित बुद्ध पार्क में धरने पर बैठ गए। हल्द्वानी पहुंचे एक कारोबारी ने अपनी असिस्टेंट प्रोफेसर पत्नी पर मानसिक उत्पीड़न करने का आरोप लगाया। उसने पत्नी के खिलाफ छात्रसंघ पदाधिकारियों के साथ बुद्ध पार्क में धरना दिया और न्याय की मांग करते हुए बेटी से मिलने की गुहार लगाई। हालांकि दोनों के बीच कोर्ट में तलाक का केस विचाराधीन है।

उत्तराखंड ब्रेकिंग न्यूज़ – कैबिनेट बैठक हुई समाप्त, 30 मुद्दों पर लगी कैबिनेट की मुहर

हरिद्वार रानीपुर मोड सी ब्लॉक निवासी नितिन जैन का हरिद्वार में कॉस्मेटिक का कारोबार है। शुक्रवार को वह हल्द्वानी में तिकोनिया स्थित बुद्ध पार्क में धरने पर बैठ गए। यहां एमबीपीजी कॉलेज की छात्रसंघ अध्यक्ष समेत राजनीतिक दलों के नेता भी उनके समर्थन में बैठ गए।

यह भी पढ़ें -  हल्द्वानी पुलिस ने पकड़ी 14.92 ग्राम अवैध स्मैक, एक गिरफ्तार

शादी से पहले लिव इन रिलेशनशिप में रहते थे दोनों

नितिन जैन ने बताया कि उनकी शादी वर्ष 2014 में काशीपुर निवासी युवती से हुई थी। 2011 से युवती उनके साथ लिव इन रिलेशनशिप में थी। उन्होंने उसे पीएचडी कराई और पूरा खर्चा भी उठाया। लिव इन के दौरान 2011 में ही उसने पत्नी के नाम फ्लैट लिया और छह लाख रुपये आरटीजीएस कर उसके खाते में डाले।

कहा कि उनकी एक बेटी भी है। पत्नी हल्द्वानी के एक कॉलेज में प्रोफेसर है। आरोप है कि वर्ष 2016 में दोनों के बीच विवाद हुआ तो पत्नी ने उन्हें घर से निकाल दिया। इसके बाद पत्नी उन पर बेबुनियाद आरोप लगा रही है। वर्तमान में उनका मामला कोर्ट में चल रहा है। अब वह न तो तलाक दे रही है और ना ही किसी प्रकार से समझौता करने के लिए तैयार है। इससे वह मानसिक रूप से परेशान हैं।

यह भी पढ़ें -  हल्द्वानी रोडवेज बस में महिला से लाखों के आभूषण चोरी, पुलिस ने दर्ज किया मामला

बेटी से नहीं मिलने दिया जा रहा

आरोप लगाया कि पत्नी उनके खिलाफ पुलिस और कोर्ट में गलत शिकायत कर रही है। कोर्ट के आदेश के बाद भी बेटी से नहीं मिलने दिया जा रहा है। हाल में हल्द्वानी में उसके खिलाफ स्कूटी चोरी का आरोप लगाते हुए मुकदमा कराया जो पुलिस जांच में बेबुनियाद निकला। उधर, प्रोफेसर पत्नी ने पति की ओर से लगाए गए आरोपों को गलत बताया। कहा कि पति उनपर दबाव बनाने के लिए यह सब हरकत कर रहे हैं। वह अपने बेटी के साथ अकेली रहती है।

धरने पर ये रहे मौजूद

यहां छात्रसंघ अध्यक्ष रश्मि लमगड़िया, छात्र महासंघ अध्यक्ष गौरव मठपाल, पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष लाल सिंह पंवार, योगेंद्र सिंह बिष्ट, भाजपा किसान मोर्चा जिलाध्यक्ष संदीप कुकसाल, युवा कांग्रेस के अभिषेक बिष्ट, गजेंद्र गौनिया, सचिन जलाल, पार्षद राजेंद्र जीना, तौफीक अहमद, मनीष, संजय जोशी, हर्षित जोशी, आशीष कुडई आदि मौजूद रहे।

महिला शिक्षिका ने कहे छात्रों को जातिसूचक शब्द, अभिभावकों ने किया हंगामा