खबर शेयर करें -

पैतृक गांव सहित पहाड़ भ्रमण पर आए भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी सोमवार को वापस लौट गए। धोनी 14 नवंबर को पत्नी साक्षी बेटी जीवा और दोस्तों के साथ उत्तराखंड दौरे पर आए थे। पहले दिन नैनीताल पहुंचने के बाद अगले दिन उन्होंने पैतृक गांव ल्वाली (अल्मोड़ा) पहुंच कुल देवी की पूजा की।

पैतृक गांव सहित पहाड़ भ्रमण पर आए भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी सोमवार को वापस लौट गए। इस बीच नैनीताल में होटल के बाहर उनकी एक झलक के लिए प्रशंसकों का जमावड़ा लगा रहा। मगर धोनी प्रशंसकों से मिले बिना ही सोमवार को यहां से पंतनगर (ऊधम सिंह नगर) एयरपोर्ट के लिए निकल गए। एयरपोर्ट निदेशक के अनुसार, धोनी वीवीआइपी हाल में डेढ़ घंटे रुके। सूक्ष्म जलपान कर साढ़े तीन बजे दिल्ली लौट गए।

यह भी पढ़ें -  पिथौरागढ़ से लगे नेपाल के बैतड़ी में बस खाई में गिरी, नवजात शिशु सहित चार की मौत

14 नवंबर को परिवार संग उत्तराखंड आए थे धोनी

धोनी 14 नवंबर को पत्नी साक्षी, बेटी जीवा और दोस्तों के साथ उत्तराखंड दौरे पर आए थे। पहले दिन नैनीताल पहुंचने के बाद अगले दिन उन्होंने पैतृक गांव ल्वाली (अल्मोड़ा) पहुंच कुल देवी की पूजा की। शुक्रवार से वह नैनीताल के मल्लीताल स्थित होटल में ठहरे थे, जहां उन्होंने पत्नी का जन्मदिन मनाने के साथ ही परिवार के साथ बेहतरीन पल बिताए।

तीन दिन नैनीताल प्रवास के दौरान उनके होटल के बाहर प्रशंसकों का तांता लगा रहा। मगर धोनी ने चुनिंदा लोगों से मुलाकात की। प्रशंसक सोमवार को मुलाकात की उम्मीद से सुबह से ही होटल के बाहर जम गए, लेकिन उनकी मुलाकात नहीं हो पाई।

यह भी पढ़ें -  महिला से दुष्कर्म और बच्ची से छेड़छाड़ के आरोपी मुकेश बोरा को राहत नहीं, हाईकोर्ट ने सरकार से मांगा जवाब

पुलिस के गुडवर्क पर बोले धन्यवाद

नैनीताल में धोनी को माल रोड पर जाम का सामना करना पड़ा। इस बीच प्रशंसकों ने फोटो खिंचवाने के लिए उनके वाहन को घेर लिया। इस दौरान मंगोली चौकी इंचार्ज धर्मेंद्र कुमार और अन्य पुलिसकर्मियों ने उनके वाहन को जाम से निकलवा कर होटल तक पहुंचाया। तीन दिनों तक कोतवाली की पुलिस टीम उनकी सुरक्षा में जुटी रही। इसके लिए धोनी ने चौकी इंचार्ज सहित पूरी टीम का आभार जताया।

यह भी पढ़ें -  मामूली विवाद में छोटे भाई की हत्या करने वाला बड़ा भाई गिरफ्तार, गंडासा से किए थे कई वार

जाने के बाद धोनी ने अपलोड की फोटो

पूरे पहाड़ दौरे के दौरान धोनी इंटरनेट मीडिया से दूर रहे। पत्नी साक्षी ने अपने इंस्टाग्राम से ल्वाली में पैतृक मकान की देहरी के साथ ही नाटाडोल अल्मोड़ा से हिमालय का दृश्य व बेटी के साथ होटल के लान में मस्ती की फोटो अपलोड की थी। रविवार को धोनी ने भारतीय क्रिकेट टीम का हौसला बढ़ाने के लिए वीडियो पोस्ट किया था। सोमवार को यहां से जाने के बाद उन्होंने होटल के बाहर लान में दोस्तों के साथ व पत्नी साक्षी के जन्मदिन के यादगार पलों की फोटो पोस्ट की।