खबर शेयर करें -

रुद्रपुर: पंतनगर एयरपोर्ट के एंट्री गेट पर बड़ा हादसा होते-होते टल गया. जहां एक ट्राला गेट के पास एयरपोर्ट की बाउंड्री तोड़ अंदर जा घुसा. जिस वक्त हादसा हुआ, उस वक्त एयरपोर्ट के गेट से कई यात्री गुजर रहे थे. इस ट्राले हादसे में किसी के भी हताहत होने की सूचना नहीं है. वहीं, पुलिस ट्राले को बाहर निकाल लिया है. साथ ही चालक से पूछताछ कर रही है.

दरअसल, आज पंतनगर एयरपोर्ट परिसर में उस वक्त हड़कंप मच गया, जब एक ट्राला अचानक अनियंत्रित होकर एंट्री गेट के पास से दीवार तोड़ता हुआ अंदर जा घुसा. इस दौरान गेट पर बैठे सुरक्षा कर्मियों में अफरा-तफरी मच गई. इसके अलावा गेट से गुजर रहे यात्री भी दहशत में आ गए. गनीमत रही कि कोई ट्राले के चपेट में नहीं आया, जिससे बड़ा हादसा होने से टल गया. उधर, हादसे की सूचना मिलते ही पंतनगर थाने के इंस्पेक्टर समेत पुलिस की टीम मौके पर पहुंची. जहां ट्राले को बाहर निकाला गया और यातायात व्यवस्था को सुचारू किया गया.

यह भी पढ़ें -  परिवहन विभाग की 19 टीमों ने मनमानी करते टैक्सी चालकों पर सुबह-सुबह मारा छापा

अचानक से ट्राला के सामने आ गई थी कार: जानकारी के मुताबिक, सिडकुल से एक ट्राला संख्या NL 01 AB 5348 नगला की ओर आ रहा था. जैसे ही ट्राला पंतनगर एयरपोर्ट के एंट्री गेट के पास पहुंचा ही था. तभी एक कार अचानक से ट्राले के सामने आ गई. जिस कारण ट्राला अनियंत्रित हो गया और चालक ने ट्राले को एयरपोर्ट की बाउंड्री में दे मारा. हादसे के वक्त एयरपोर्ट से पैसेंजर बाहर को निकल रहे थे. इसके अलावा गेट पर सुरक्षा कर्मी भी तैनात थे, जो हादसे में बाल-बाल बच गए.

अचानक उनके सामने एक कार आ गई थी. जिसे बचाने के चक्कर में ट्राला अनियंत्रित होते हुए बाउंड्री में जा घुसा, लेकिन कोई बड़ा नुकसान नहीं हुआ. – अभिषेक, चालक