खबर शेयर करें -

राजाजी टाइगर रिजर्व पार्क की चीला रेज में इंटरसेप्टर वाहन का टायर फटने से पार्क प्रशासन के दो अधिकारियों सहित चार लोगों की मौत हो गई. बताया जा रहा है कि चीला रेंज में हुए वाहन दुर्घटना में 10 लोग इंटरसेप्टर वाहन सवार थे. पुलिस ने मामला दर्ज कर इस घटना की जांच शुरू कर दी है.

ऋषिकेश में एक बड़ी सड़क दुर्घटना हुई. जहां राजाजी टाइगर रिजर्व पार्क की चीला रेज में इंटरसेप्टर वाहन का टायर फटने से पार्क प्रशासन के दो अधिकारियों सहित चार लोगों की मौत हो गई. जबकि पार्क की वन्य जीव प्रतिपालक चीला नहर में गिरकर लापता हो गई है. इस घटना में पांच अन्य लोग घायल हैं. जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. मृतकों में पीएमओ में तैनात एक वरिष्ठ अफसर के भाई भी शामिल है. बताया जा रहा है कि चीला रेंज में हुए वाहन दुर्घटना में 10 लोग इंटरसेप्टर वाहन सवार थे. मृतकों में शैलेश घिल्डियाल (रेंजर चीला रेंज) प्रमोद ध्यानी (डिप्टी रेंजर चीला रेंज)  सैफ अली खान पुत्र खलील निवासी चीला कॉलोनी (वन कर्मचारी)  कुलराज सिंह (अक्षा ग्रुप दिल्ली).

यह भी पढ़ें -  🚨 🔥 🚨 प्राथमिक स्कूल के पास लगी अचानक आग, दमकल की सक्रियता से बड़ा हादसा टला!

सड़क हादसे में 4 की दर्दनका मौत

घायलों में हिमांशु गोसाई पुत्र गोविंद सिंह (वन विभाग) राकेश नौटियाल (वन विभाग) अंकुश (अक्षा ग्रुप दिल्ली), अमित सेमवाल (वन कर्मचारी), अश्वनी पुत्र बीजू पट्टी उक्त दुर्घटना में आलोकी (वार्डन राजा जी नेशनल पार्क चीला) लापता हैं. लापता की तलाश में SDRF द्वारा सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा है. दुर्घटना में मृतकों और घायलों को एम्स अस्पताल ऋषिकेश में लाया गया है. पुलिस मामले की जांच में जुटी है.

यह भी पढ़ें -  🚨 यूके भेजने का झांसा… तुर्की के जेल के दरवाज़े तक पहुंच गई युवती! 17.50 लाख की ठगी, KD Immigration पर गंभीर आरोप 😱🔥

वाहन का टायर फटने से हुआ हादसा

घटना सोमवार 5 बजे उसे वक्त हुई जब राजा जी टाइगर रिजर्व की चीला रेंज से एक इंटरसेप्टर वाहन में बैठकर वन विभाग के अधिकारी व कर्मचारी उसकी टेस्टिंग लेने के लिए जिला बैराज मार्ग पर आ रहे थे. चीला जल विद्युत गृह से कुछ आगे शक्ति नहर पर टायर फटने से वाहन अचानक अनियंत्रित हो गया, वहां पहले वाहन एक पेड़ से टकराया. जिससे इसमें सवार कुछ लोग छिटक कर बाईं और खाई में जा गिरे.

यह भी पढ़ें -  🚨 रुद्रपुर वन क्षेत्र में बड़ा हादसा! बरहनी रेंज में हाथी का रहस्यमय शव मिला — गर्दन पर गहरी गांठ और घाव से बढ़ीं शंकाएँ! 🐘⚠️

 

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad