खबर शेयर करें -

धराली (उत्तरकाशी), 8 अगस्त:
उत्तरकाशी जनपद के धराली क्षेत्र में आई भीषण आपदा के बीच एक ऐसा भावुक क्षण सामने आया, जिसने दुख और पीड़ा के बीच मानवता की सुंदरतम तस्वीर पेश की। गुजरात की धनगौरी बरौलिया ने आपदा में अपने परिवार को सुरक्षित निकालने के लिए मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी का आभार जताते हुए उन्हें अपने दुपट्टे का टुकड़ा फाड़कर राखी बांध दी। रक्षाबंधन से पहले यह दृश्य समाज में आशा और आपसी संबंधों की अनूठी मिसाल बन गया।

यह भी पढ़ें -  🐘 लालकुआं में हाथियों का तांडव! खेत रौंदे, सोलर फेंसिंग निकली फेल 🌾⚡

गुजरात के अहमदाबाद स्थित ईशनपुर की निवासी श्रीमती धनगौरी बरौलिया अपने परिवार के साथ गंगोत्री दर्शन को उत्तराखंड आई थीं। 5 अगस्त को अचानक आई विनाशकारी आपदा के कारण वह धराली में अपने परिवार सहित फंस गईं। मलबा, बारिश और तेज बहाव के कारण चारों ओर तबाही का मंजर था।

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के निर्देश पर एसडीआरएफ, एनडीआरएफ, जिला प्रशासन सहित अन्य बचाव एजेंसियां त्वरित राहत कार्य में जुट गईं। मुख्यमंत्री स्वयं तीन दिनों से आपदा क्षेत्र में डटे हुए हैं और पूरी मुस्तैदी से राहत कार्यों की निगरानी कर रहे हैं।

यह भी पढ़ें -  Lalkuwan Big breking राजकुमार सेतिया को मिला नया दायित्व, पंत जयंती समारोह के लिए लालकुआं संयोजक नियुक्त"

आज जब मुख्यमंत्री प्रभावित क्षेत्र का निरीक्षण कर रहे थे, तभी राहत पाने के बाद भावुक हुईं श्रीमती बरौलिया ने अपने दुपट्टे का एक टुकड़ा फाड़कर धामी को राखी बांधी। इस भावनात्मक क्षण को देखकर वहां उपस्थित सभी लोगों की आंखें नम हो गईं। मुख्यमंत्री ने भी पूरे स्नेह और सम्मान के साथ राखी स्वीकार करते हुए भरोसा दिलाया कि प्रदेश सरकार हर आपदा पीड़ित के साथ खड़ी है।

यह भी पढ़ें -  उत्तराखंड : यहां पुलिस की बड़ी कार्रवाई: दुपहिया वाहन चोर गिरोह का भंडाफोड़, ₹5000 का इनामी गिरफ्तार

उन्होंने कहा, “आपदा की इस घड़ी में प्रत्येक नागरिक को पूरी सहायता मिलेगी। हम राहत, पुनर्वास और पुनर्निर्माण के हर कदम पर प्रतिबद्धतापूर्वक काम कर रहे हैं।”

धराली जैसे दुर्गम इलाके में यह दृश्य मानवीय संवेदनाओं और सामाजिक भाईचारे की गहराई को दर्शाता है, जो संकट की इस घड़ी में एक नई उम्मीद और एकजुटता का संदेश देता है। यह प्रसंग केवल एक राखी नहीं, बल्कि विश्वास, कृतज्ञता और सरकार–जनता के रिश्ते की नई परिभाषा बन गया।