खबर शेयर करें -

लालकुआं। त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के ग्राम प्रधान के लिये उत्तराखंड की सबसे हॉट सीट हल्दूचौड़ की दुर्गापालपुर परमा से नवनिर्वाचित ग्राम प्रधान मनीषा मलवाल द्वारा जीतने के बाद की गई लाखों रुपए की घोषणाओं से पूरे क्षेत्र के लोग हतप्रभ हैं। दुर्गापालपुर परमा की नवनिर्वाचित ग्राम प्रधान मनीषा मलवाल और उनके पति वरिष्ठ समाजसेवी सुरेंद्र सिंह मलवाल ने घोषणा की है कि वह प्रधान की शपथ ग्रहण करते ही सबसे पहले गांव में एंबुलेंस लाएंगे, जिम बनाएंगे, पुस्तकालय निर्माण, गरीब की बेटी की शादी में महत्वपूर्ण योगदान, बेसहारा की मृत्यु होने पर अंतिम संस्कार का पूरा खर्च वहन करने समेत 30 घोषणाओं को पूरा करने का वचन दिया है। साथ ही उन्होंने वादा किया है कि वह अपनी जेब का 50 लाख रुपया अपनी ग्राम सभा के विकास में लगाएंगे। नवनिर्वाचित ग्राम प्रधान मलवाल दंपति द्वारा क्षेत्र के विकास में अपनी जेब का इतना भारी भरकम पैसा लगाने की चर्चा सर्वत्र हो रही है।
पता चला है कि इस ग्राम सभा से चुनाव मैदान में डटे अन्य दो दावेदार भी मामूली से अंतर से हारे हैं, उन्होंने भी जीतने के बाद लाखों रुपए विकास कार्य में लगाने का वादा किया था, परंतु राजयोग मलवाल दंपति का था और उन्हें ही मिला।
सूत्रों से पता चला है कि इस ग्राम सभा के ग्रामीणों ने सबसे अधिक चुनाव का आनंद उठाया। चुनाव प्रचार के दौरान मतदाता के मुंह से निकली हुई उसकी इच्छा चंद मिनट में ही पूरी हो रही थी, चुनाव लड़ रहे प्रत्याशी और उनके समर्थक मतदाताओं को रिझाने के लिए तरह-तरह के प्रयास कर रहे थे। जिसके चलते इस ग्राम सभा का चुनाव पूरे क्षेत्र में सर्वाधिक चर्चाओं में रहा। इसके अलावा पुलिस प्रशासन भी इस गांव के प्रति अत्यधिक संवेदनशील था, पुलिस को डर था कि यहां के प्रत्याशी प्रचार के दौरान आपसी प्रतिद्वंदिता के चक्कर में मारपीट या कोई अप्रिय वारदात कर सकते हैं। इसलिए इस ग्राम सभा पर पुलिस की विशेष नजर थी। क्योंकि प्रत्याशियों के समर्थक सोशल मीडिया में तरह-तरह की टिप्पणी एवं प्रतिकूल बातें लिख रहे थे। चुनाव संपन्न हो जाने के बाद लालकुआं पुलिस ने राहत की सांस ली।

यह भी पढ़ें -  लालकुआं में अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई रुकी, सीएम धामी ने दिए निर्देश