खबर शेयर करें -

देहरादून: सोमवार को सैनिक कल्याण मंत्री गणेश जोशी ने कैंप कार्यालय में सैनिक कल्याण विभाग की समीक्षा की और बलिदान देने वाले सैनिकों की सूची तुरंत उपलब्ध कराने के निर्देश दिए। उन्होंने शहीद सम्मान यात्रा के पश्चात यह सुनिश्चित करने पर जोर दिया कि बलिदानियों को सम्मान देते हुए उनके परिवारों को हर संभव सहायता मिल सके।

यह भी पढ़ें -  डोईवाला में युवती से सैलून के नाई ने की छेड़छाड़, गुस्साए लोगों ने की तोड़फोड़, पुलिस ने किया गिरफ्तार

बीते सोमवार सैनिक कल्याण मंत्री गणेश जोशी ने कैंप कार्यालय में सैनिक कल्याण विभाग की समीक्षा बैठक की। बैठक में उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि परिवहन निगम की बसों में शहीद सैनिकों के परिजनों के लिए निशुल्क यात्रा सुविधा का प्रस्ताव तैयार कर शासन को सौंपें। इसके अलावा शहीद सम्मान यात्रा के बाद बलिदान देने वाले सैनिकों की अपडेटेड सूची तुरंत उपलब्ध कराने के भी निर्देश दिए।

यह भी पढ़ें -  रामनगर में 141 परिवारों को घर खाली करने का नोटिस, दो दिन का दिया समय, महिलाओं ने पुलिस को दिखाया गुस्सा!

इन पांच जिलों में बनेंगे शहीद द्वार

इस बैठक में मुख्यमंत्री द्वारा शहीद सैनिकों को दी जाने वाली अनुग्रह राशि को 50 लाख रुपये करने पर भी चर्चा हुई। सैनिकों और उनके परिजनों को दी जाने वाली भोजन राशि को बढ़ाकर 225 रुपये किया गया है। बैठक में यह भी बताया गया कि चमोली, उत्तरकाशी, अल्मोड़ा, टिहरी और रुद्रप्रयाग में शहीद द्वार बनाए जाएंगे। इसके साथ ही मंत्री गणेश जोशी ने सैन्य धाम के निर्माण कार्यों के लिए आवश्यक दिशा-निर्देश भी दिए।

You missed