खबर शेयर करें -

गौलापार स्थित अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम में सीनियर महिला फुटबाॅल चैंपियनशिप के सातवें दिन दो मैच खेले गए। पहले मैच में उत्तराखंड की टीम ने मिजोरम को 5-0 से हरा दिया जबकि दूसरे मैच में महाराष्ट्र ने केरल को 1-0 से हरा दिया।

हिंदूवादी बाइक रैली के दौरान, यहां ड्यूटी से चंपत मिले दो एसएसआई, एसएसपी ने मामले में लिया कड़ा एक्शन

उत्तराखंड स्टेट फुटबॉल एसोसिएशन की ओर से आयोजित चैंपियनशिप में रविवार को पहला मैच उत्तराखंड और मिजोरम के बीच हुआ। मैच के 20वें मिनट में उत्तराखंड की भगवती चौहान ने पहला गोल किया।

यह भी पढ़ें -  पति की हत्या के लिए दूसरी पत्नी ने प्रेमी संग रची बड़ी साजिश, बनाया प्लॉन, ऐसे हुआ खुलासा

इसके बाद 31वें मिनट में अदिति परमार ने दूसरा गोल जबकि भगवती चौहान ने 43वें मिनट में एक और गोल कर टीम को तीन शून्य से बढ़त दिलाई।मध्यांतर के बाद मिजोरम की टीम ने आक्रामक खेल दिखाया लेकिन टीम गोल नहीं कर पाई। मैच के 54वें मिनट में उत्तराखंड की अंजना थापा ने भी चौथा गोल किया। इसके एक मिनट बाद ही अंजली क्षेत्री ने भी गोल कर टीम को पांच शून्य की बढ़त दिलाई। इस तरह से उत्तराखंड की टीम ने मिजोरम को हरा दिया। मैच के मुख्य अतिथि सुरेश चंद पांडे ने खिलाड़ियों का परिचय प्राप्त किया। मैच के निर्णायक रोहित, सुकांता देवनाथ, बजरंग कुमार चौहान, सुवांक दास और मैच कमिश्नर सलीम पठान रहे।

यह भी पढ़ें -  हल्द्वानी पुलिस ने पकड़ी 14.92 ग्राम अवैध स्मैक, एक गिरफ्तार

नहीं थम रहा है रामनवमी की हिंसा का बवाल, सासाराम में बम ब्लास्ट, गोलियों की गूंज से नालंदा में दहशत, 6 लोग घायल

दूसरा मैच-महाराष्ट्र ने 1-0 से जीता मैच

दूसरा मैच महाराष्ट्र और केरल के बीच खेला गया। मैच के पहले हाफ में दोनों टीम गोल नहीं कर पाई। मैच के 48वें मिनट में महाराष्ट्र की टीम को एक फ्री किक मिली जिसे आफरीन ने गोल में बदलकर अपनी टीम को 1-0 से बढ़त दिला दी। इसके बाद अंतिम समय तक दोनों टीम कोशिश करती रही लेकिन कोई भी गोल नहीं कर पाया। इस पर महाराष्ट्र ने मैच 1-0 से जीत लिया। दूसरे मैच के निर्णायक नृपेन हलधर, संजय रे, रिपुनाथ गगोई, संदीप दास, मैच कमिश्नर सलीम पठान और राजेश कुमार थे।