बरेली में मौलाना तौकीर रजा से जुड़ी मार्केट पर नगर निगम ने बड़ी कार्रवाई की तैयारी शुरू कर दी है। नगर निगम ने मार्केट में मौजूद 38 दुकानों को जल्द से जल्द खाली करने का आदेश जारी किया है। निगम का साफ कहना है कि तय समय सीमा में दुकानें खाली न करने पर किसी भी वक्त बुलडोजर चलाया जा सकता है।सूत्रों के मुताबिक, निगम की टीम ने नोटिस देकर दुकानदारों को अवगत कराया है कि ये दुकानें अवैध रूप से बनी हैं, जिन्हें हटाना आवश्यक है। दूसरी ओर, दुकानदारों में इस कार्रवाई को लेकर हड़कंप मचा हुआ है और वे विकल्प तलाशने में जुट गए हैं।माना जा रहा है कि अगर तय वक्त तक दुकानें खाली नहीं हुईं तो प्रशासन बुलडोजर एक्शन में देर नहीं करेगा। इस पूरे मामले पर राजनीतिक हलचल भी तेज हो गई है क्योंकि ये मार्केट मौलाना तौकीर रजा से जुड़ी हुई बताई जा रही है।