खबर शेयर करें -

प्रदेश में जंगल की आग में अब तक दो लोगों के मारे जाने और एक व्यक्ति के झुलस कर घायल होने की घटना दर्ज की गई है। इस वनाग्निकाल में अब तक कुल 155 घटनाओं में 221 हेक्टेयर वन क्षेत्र जल चुका है। जबकि सात लाख 14 हजार 870 रुपये की क्षति का आकलन किया गया है।

सभी जिलों के अभ्यर्थियों के लिए अलग-अलग होगी परीक्षा, सत्यापन सहित पढ़ें ये जरूरी अपडेट

यह भी पढ़ें -  हल्द्वानी: गौलापार में आधी रात सड़क हादसा, आईटीआई छात्र की मौत

प्रदेश में शनिवार को आठ स्थानों पर जंगल में आग लगने की घटनाएं दर्ज की गईं। मुख्य वन संरक्षक, वनाग्नि एवं आपदा प्रबंधन विभाग की ओर से जारी रिपोर्ट के अनुसार, शनिवार को गढ़वाल में दो और कुमाऊं क्षेत्र में छह स्थानों पर वनाग्नि की घटनाएं दर्ज की गईं।

इनमें करीब 8.2 हेक्टेयर वन क्षेत्र प्रभावित हुआ है। जबकि 16 हजार 399 रुपये की आर्थिक क्षति का आकलन किया गया है। प्रदेश में जंगल की आग में अब तक दो लोगों के मारे जाने और एक व्यक्ति के झुलस कर घायल होने की घटना दर्ज की गई है।

यह भी पढ़ें -  खुदकुशी से पहले क्यों बन गया स्री? 22 साल का लड़का साड़ी पहन फंदे से लटका; लिपिस्टिक-काजल भी लगाया

इस वनाग्निकाल में अब तक कुल 155 घटनाओं में 221 हेक्टेयर वन क्षेत्र जल चुका है। जबकि सात लाख 14 हजार 870 रुपये की क्षति का आकलन किया गया है। मुख्य वन संरक्षक वनाग्नि एवं आपदा प्रबंधन निशांत वर्मा ने बताया कि मौसम में आए बदलाव के बाद वनाग्नि की घटनाओं में वृद्धि दर्ज की गई है। सभी प्रभागों को अलर्ट पर रहने के निर्देश दिए गए हैं।

यह भी पढ़ें -  हल्द्वानी: पुलिस ने दिया मुआवजे का लालच, दरोगा बोला - जो मिल रहा ले लो

उत्तराखंड : लव जेहाद का एक और मामला आया सामने – हिंदू महिला को बहला-फुसलाकर पहले किया निकाह, फिर जबरन करवाया बच्चों सहित धर्म परिवर्तन

You missed