खबर शेयर करें -

उत्तराखंड के कई जिलों में मंगलवार शाम तक तेज हवाओं के साथ बारिश और बिजली चमकने का पूर्वानुमान जताया गया है। मौसम विभाग के अलर्ट के अनुसार अगले 3 घंटों में चमोली (सोनप्रयाग, पिपलकोटी, रुद्रनाथ), देहरादून(मसूरी), पौड़ी गढ़वाल (श्रीनगर, खिर्सू, थलीसैंण, पैठाणी), रुद्र प्रयाग(कर्णप्रयाग, तुंगनाथ, चोपता), टिहरी गढ़वाल (धनोल्टी, चंबा, सकीना रेंज, भाली), उत्तर काशी (जानकी चट्टी, बरकोट, भटवारी, चिन्यालीसौड़, मनेरी) में अलग-अलग स्थानों पर बिजली चमकने के साथ तूफान, तीव्र वर्षा और तेज हवाएं (30-40 किमी प्रति घंटे) चलने की संभावना है।

यह भी पढ़ें -  💥 “480% तक बढ़े सर्किल रेट से हड़कंप!” — विधायक बंशीधर भगत ने उठाई आवाज़, बोले “किसान और आमजन की जेब पर बढ़ा बोझ” 😟📈

मौसम विभाग ने प्रभावी तिथि और समय: 03 जून 2025, 3:00 अपराह्न समाप्ति तिथि और समय: 03 जून 2025, शाम 6:00 बजे का बताया है।

यह भी पढ़ें -  🚜💥 “पीएम मोदी आज करेंगे नई कृषि क्रांति की शुरुआत!” — नैनीताल के दुग्ध उत्पादकों से वर्चुअल जुड़ेंगे प्रधानमंत्री, लॉन्च होगी ‘प्रधानमंत्री धन-धान्य कृषि योजना’ 🌾🐮
Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad