खबर शेयर करें -

इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) का आज समापन हो जाएगा। 16 मार्च से शुरू हुई सबसे लोकप्रिय लीग में उत्तराखंड के लखपति खिलाड़ी करोड़ों में बिके दिग्गज खिलाड़ियों पर प्रदर्शन के मामले में भारी नजर आए।

दस्तावेज न दिखाने वाले 90 अभ्यर्थी पटवारी-लेखपाल भर्ती से बाहर, आयोग ने वेबसाइट पर जारी की सूची

इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) का आज समापन हो जाएगा। 16 मार्च से शुरू हुई सबसे लोकप्रिय लीग में उत्तराखंड के लखपति खिलाड़ी करोड़ों में बिके दिग्गज खिलाड़ियों पर प्रदर्शन के मामले में भारी नजर आए। उत्तराखंड के आकाश मधवाल, अनुज रावत, आयुष बडोनी, मनीष पांडे ने अपनी टीम को जिताने में अहम योगदान दिया वहीं, करोड़ों में बिके बेन स्टोक्स, डेवाल्ड ब्रेविस समेत कई दिग्गज अपने नाम के अनुरूप प्रदर्शन नहीं कर सके।

यह भी पढ़ें -  मरचूला बस हादसे में घायल को अस्पताल पहुंचाने वाले एंबुलेंस चालक द्वारा पैसे की मांग करने पर लाइसेंस सस्पेंड

आईपीएल युवा खिलाड़ियों की प्रतिभा को सामने लाने का विशेष प्लेटफार्म बन गया है। इस लीग के जरिए छोट राज्यों के खिलाड़ी दुनिया के खिलाड़ियों के साथ खेलने के साथ अपने प्रर्दशन की बदौलत नाम भी कमा रहे हैं। इसी मंच ने इस साल उत्तराखंड के खिलाड़ियों को सुर्खियों में ला दिया है। टिहरी गढ़वाल के आयुष बडोनी और मूल अल्मोड़ा सल्ट निवासी आकाश मधवाल का बेस प्राइज 20 लाख रहा था। मध्यम तेज गेंदबाज आकाश मधवाल ने मुंबई से खेलते हुए अलग छाप छोड़ी। उन्होंने आठ मैच में 14 विकेट लेकर काफी सुर्खियां बंटोरी।

हल्द्वानी – ऑनलाइन नौकरी और ट्रेडिंग का लालच देकर व्यक्ति से हुई 16 लाख की ठगी

यह भी पढ़ें -  हल्द्वानी: किच्छा के चाचा लाया नशे की खेप, धरा गया इंजेक्शन तस्कर

लखनऊ के खिलाफ उन्होंने 21 गेंद में पांच रन देते हुए पांच विकेट लिए जो उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन रहा। गढ़वाल के आयुष बडोनी ने 12 मैच में अपनी टीम के लिए 238 रन जोड़े। आईपीएल में एक करोड़ बेस प्राइज के खिलाड़ी मनीष पांडे निवासी बागेश्वर और अनुज रावत निवासी रामनगर ने भी विदेशी और महंगे खिलाड़ियों से बेहतर प्रदर्शन किया।

इस बार चोट के चलते उत्तराखंड के स्टार खिलाड़ी ऋषभ पंत आईपीएल में नहीं खेले। अब बात नामी और महंगे विदेशी खिलाड़ियों की करें तो वे कुछ खास छाप नहीं छोड़ सके। इनमें बेन स्टोक्स, हैरी ब्रुक, विल जैक्स, डेवाल्ड ब्रेविस समेत अन्य खिलाड़ी शामिल हैं।

यह भी पढ़ें -  हल्द्वानी: परिवार में मारपीट, तमंचा लेकर दौड़ा युवक

आईपीएल में उत्तराखंड के खिलाड़ियों का प्रदर्शन

टीम – खिलाड़ी – मैच -रन – स्ट्राइक रेट विकेट
मुंबई इंडियन- आकाश मधवाल- 8 – – 14
लखनऊ -आयुष बडोनी – 12 -238 – 138.37
आरसीबी – अनुज रावत – 07 – 91 – 128.16
दिल्ली कैपिटल – मनीष पांडे – 10 – 160 – 17.78

करोड़ों में बिके विदेशी क्रिकेटर

खिलाड़ी – टीम – कीमत(करोड़)
हैरी ब्रुक – हैदराबाद – 13.25
मैथ्यू वेड – गुजरात – 2.40
डेवाल्ड ब्रेविस- मुंबई – 03
विल जैक्स – बंगलुरु – 3.20
बेन स्टोक्स – चेन्नई – 16.25

बड़ी खबर उत्तराखंड – लालकुआं अतिक्रमण हटाओ अभियान का दूसरा चरण हुआ शुरू देखिए कहां-कहां चला प्रशासन का बुलडोजर