खबर शेयर करें -

उत्तराखंड में पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए 22 नाबालिगों के माता-पिता के खिलाफ केस दर्ज किया है. ये सभी नाबालिग दो पहिया वाहन चला रहे थे जो नियम के खिलाफ था. ऐसे में पुलिस ने बच्चों के माता-पिता के खिलाफ ही केस दर्ज किया है.

 

पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए 22 नाबालिगों के माता-पिता के खिलाफ केस दर्ज किया है. ये सभी नाबालिग दो पहिया वाहन चला रहे थे जो नियम के खिलाफ था. ऐसे में पुलिस ने बच्चों के माता-पिता के खिलाफ ही केस दर्ज किया है. पुलिस द्वारा ये कार्रवाई इसलिए की जा रही है क्योंकि गाजियाबाद में नाबालिगों द्वारा कई एक्सीडेंट किए जा रहे हैं. ऐसे में सख्ती दिखाते हुए उन नाबालिगों के माता-पिता पर एक्शन लिया जा रहा है.

यह भी पढ़ें -  लालकुआं : सफाई व्यवस्था देखने निकले नगर पंचायत अध्यक्ष को देख यहां अवैध शराब विक्रेता हुई फरार, पुलिस जांच में जुटी

जानकारी के लिए बता दें कि कुछ दिन पहले 17 वर्षीय आशीष चौधरी की सड़क दुर्घटना में मौत हो गई थी. उसके साथी के भी पैर में फ्रैक्चर हो गया था. उस हादसे से सबक लेते हुए गाजियाबाद पुलिस ने एक स्पेशल ड्राइव शुरू की थी. उस ड्राइव के जरिए एक तरफ जागरूक करने का काम किया जा रहा है तो दूसरी तरफ नियम तोड़ने वालों के खिलाफ एक्शन लिया जा रहा है. ADC ट्रैफिक रामानंद कुशवाहा ने इस बारे में कहा कि सेक्शन 336 के तहत 22 नाबालिगों के माता-पिता के खिलाफ FIR दर्ज की गई है. Motor Vehicles Act के तहत ये कार्रवाई हुई है.

यह भी पढ़ें -  हल्द्वानी : सुरक्षा ड्यूटी में तैनात महिला होमगार्ड्स कर्मी की बैठे बैठे हुई मौत

बड़ी बात ये है कि दो दिन के अंदर ही उत्तराखंड पुलिस ने 22 माता-पिता के खिलाफ केस दर्ज किया है. आंकड़े बताते हैं कि नाबालिगों द्वारा वाहन चलाने वालों की संख्या काफी ज्यादा है. हर रोज कई लोग नियम तोड़ रहे हैं. ऐसे में आने वाले दिनों में पुलिस कार्रवाई का दायरा भी और ज्यादा बढ़ सकता है.

यह भी पढ़ें -  🗳️ कुमाऊं विश्वविद्यालय डीएसबी परिसर में शिक्षणेत्तर कर्मचारी संघ चुनाव सम्पन्न