खबर शेयर करें -

लालकुआं विधानसभा क्षेत्र के विधायक डॉ मोहन सिंह बिष्ट ने आज परिवहन मंत्री चंदन रामदास से मुलाकात कर गौला एवं नंधौर नदी में खनन कार्य में लगे वाहनों की सरेंडर अवधि बढ़ाए जाने को लेकर पत्र सौपा जिस पर परिवहन मंत्री ने परिवहन सचिव को 2 माह की अवधि के लिये वाहनों की सरेंडर अवधि बढ़ाने की कार्रवाई किए जाने के निर्देश दिये है।गौरतलब है कि गौला एवं नंधौर नदी मेंविधायक द्वारा सौंपा गया प्रार्थना पत्र

खनन सत्र नवंबर माह से प्रारंभ हो जाता है लेकिन गौला एवं नंधौर नदी में उप खनिज की बिक्री ना होने के चलते यहां खनन कार्य बुरी तरह से प्रभावित हो गया है जिसको लेकर गौला खनन संघर्ष समिति के अध्यक्ष द्वारा संयुक्त रूप से प्रार्थना पत्र देकर क्षेत्रीय विधायक डॉ मोहन सिंह बिष्ट से हस्तक्षेप करने की मांग कर अवगत कराते हुए कहा कि इस खनन सत्र से पूर्व स्थानीय स्टोन क्रेशर पर माल की खरीद फरोख्त ना होने के कारण क्रेशर स्वामी नदियों से निकलने वाले उप खनिज को लेने में असमर्थता व्यक्त कर रहे हैं तथा अन्य जगह इस माल का उठान नहीं है जिसके चलते खनन कार्य से जुड़े वाहनो के सरेंडर करने की अवधि को बढ़ाना नितांत आवश्यक है सभी ने एक स्वर से खनन कार्य में लगे वाहनों को रिलीज कराने में असमर्थ व्यक्त करते हुए सरेंडर अवधि जनवरी माह तक बढ़ाए जाने की मांग की है जिस पर आज क्षेत्रीय विधायक डॉ मोहन सिंह बिष्ट ने परिवहन मंत्री चंदन रामदास से मुलाकात कर वाहनों की सरेंडर अवधि बढ़ाने का पत्र मंत्री को सौंपा।