वन अधिकार अधिनियम के प्रावधानों के तहत बिंदुखत्ता को राजस्व ग्राम बनाए जाने की प्रक्रिया में आज स्वयंबर बैंकट हॉल पुराना बिंदुखेड़ा में आयोजित बैठक में विधायक डॉ विधायक मोहन सिंह बिष्ट द्धारा आश्वासन दिया कि बिंदुखत्ता को राजस्व की पत्रावली तैयार की जा रही है।
डीएम नैनीताल वंदना ने लिया शहर का जायजा , निर्माण कार्यो का निरीक्षण कर दिए निर्देश
वन अधिकार अधिनियम के प्रावधानों के तहत बिंदुखत्ता को राजस्व ग्राम बनाए जाने की प्रक्रिया में आज स्वयंबर बैंकट हॉल पुराना बिंदुखेड़ा में आयोजित बैठक में विधायक डॉ विधायक मोहन सिंह बिष्ट द्धारा आश्वासन दिया कि बिंदुखत्ता को राजस्व की पत्रावली तैयार की जा रही है। जल्द ही बिंदुखत्ता भी राजस्व ग्राम की श्रेणी में होगा। कुछ लोगों द्वारा बिंदुखत्ता में लोगों को बहकाया जा रहा है जबकि ऐसा कुछ भी नहीं है। जब हमारे द्वारा राजस्व ग्राम की पत्रावली तैयार की जा रही है तो उठाने का सवाल ही नहीं होता।इसी आशंका को दूर करने के लिए विधायक जी के निर्देश पर पांच सदस्यीय प्रतिनिधि मण्डल तय किया गया जो जल्द ही विधायक के नेतृत्व में मुख्यमंत्री से मुलाकात करेगा।
वन अधिकार समिति के सहयोग और मार्गदर्शन के लिए अलग से एक संरक्षक समिति का गठन किया गया। जिसमें श्याम सिंह रावत, प्रमोद कालोनी, बीना जोशी, दीपक जोशी, भरत नेगी, चन्द्र सिंह दानू व देवी दत्त पाण्डेय को चुना गया।
इसके अलावा यह भी निर्णय लिया गया कि उप खण्ड स्तरीय समिति और जिला स्तरीय समिति में भी बिंदुखत्ता के लोगों को नामित करने के लिए तीन तीन नामों की सूची विधायक द्वारा मुख्यमंत्री को प्रेषित की जायेगी जिसके लिए भूमिहीन संगठन के अध्यक्ष धर्म सिंह, देवेंद्र बिष्ट, शंकर सिंह चुफाल, प्रकाश आर्या, रमेश गोस्वामी, राम सिंह पपोला का चयन किया गया।