बिन्दुखत्ता क्षेत्र के इन्द्रानगर व शास्त्रीनगर ग्रामों में स्वच्छ दुग्ध उत्पादन गोष्ठी में बतौर मुख्य अतिथि पूर्व विधायक नवीन दुम्का ने श्वेत क्रान्ति को बढावा देने हेतु दुग्ध विकास कार्यक्रमो को और अधिक सशक्त किये जाने की पर बल देते हुए दुग्ध उत्पादको को कम लागत में दुग्ध उर्पाजन करने हेतु प्रेरित करने तथा पशु पोषण संर्बधन को बढानेे हेतु बेहतर नेटवर्क पर जोर दिया साथ ही नैनीताल दुग्ध संघ द्वारा दुग्ध सहकारिता के क्षेत्र में चलाये जा रहे कार्यक्रमों की सरहाना की गई।
बिन्दुखत्ता क्षेत्र में 40 लीटर अवैध शराब के साथ महिला गिरफ्तार,
स्वच्छ दुग्ध उत्पादन गोष्ठी में नैनीताल दुग्ध संघ के अध्यक्ष मुकेश सिंह बोरा ने दुग्ध व्यवासाय को मुख्य व्यवसाय के रूप में स्थापित करने पर जोर देते हुए कहा कि दुग्ध उत्पादन ग्रामीण क्षेत्रो में रोजगार का एक महत्तपूर्ण साधन है जो ग्रामीण परिवारों की आय का बेहतर स्रोत है । श्री बोरा ने कहा कि दुग्ध विकास मंत्री सौरभ बहुगुणा जी द्वारा दिये गये निर्देश के क्रम में जनपद के विभिन्न क्षेत्रों में स्वच्छ दुग्ध उत्पादन गोष्ठीयों का आयोजन किया जा रहा रहा है जिन गोष्ठीयो को करने का मुख्य उददेष्य कम लागत में जीवाणु रहित दुग्ध उत्पादन की जानकारियां प्रदान करना है । इस दौरान स्वच्छ दुग्ध उत्पादन गोष्ठी में दुग्ध उत्पादको को कम लागत में अधिक दुग्ध उत्पादन करने व दुग्ध दूहान में किस तरह किसानो का स्वच्छ तरीके से दुग्ध उत्पादन किया जाना व किस तरह उक्त दूध का स्वच्छतापूवर्क रखरखाव किया जाना इन पर चर्चा की गयी व इसके साथ ही दुग्ध उत्पादकों को प्राथमिक सहकारी दुग्ध समितियों के माध्यम से दी जा रही सुविधाओं की जानकारी उपलब्ध कराई गई ।
सामान्य प्रबन्धक नैनीताल दुग्ध संघ निर्भय नारायण सिह ने दुग्ध उत्पादको को स्वच्छ दुग्ध उत्पादन की जानकारी देते हुए बताया कि स्वच्छ दुग्ध उत्पादन हेतु स्वच्छ वातावरण व दुग्धशाला, साफ बर्तन, स्वच्छ एंव स्वस्थ्य पशु वे स्वच्छ दूध दूहने का तरीके का होना जरूरी है।
इस दौरान गोष्टी में बिंदुखतता क्षेत्र के 38 दुग्ध उत्पादकों को उनके दुधारू पशुओं की आकस्मिक हानि पर दुग्ध उत्पादक कल्याण कोष से 1 लाख 66 हजार के चेक वितरित किए गए।