कांग्रेस की वरिष्ठ नेता और पार्टी महासचिव प्रियंका गांधी ने बीते शनिवार को कर्नाटक में भाजपा द्वारा खनन मामलों के आरोपी पूर्व विधायक गली जनार्दन रेड्डी को दोबारा पार्टी में शामिल करने को लेकर जमकर निशाना साधा।
इसके अलावा उन्होंने एनसीपी नेता प्रफुल्ल पटेल को नागरिक उड्डयन केस में क्लीन चिट देने का मुद्दा भी बेहद प्रमुखता से उठाया और इसके लिए मोदी सरकार को आरोपों के कटघरे में खड़ा किया।
समाचार एजेंसी एएनआई के अनुसार प्रियंका गांधी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर सीधा हमला करते हुए कहा, “बीजेपी भ्रष्ट ताकतों का खुले दिल से स्वागत कर रही है। मोदीजी देशभर के भ्रष्ट लोगों को चुन-चुनकर बीजेपी नाम की वॉशिंग मशीन में धो रहे हैं।”
प्रफुल्ल पटेल को लेकर बीजेपी पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा कि कल मीडिया में ऐसी खबरें थीं कि सीबीआई ने महाराष्ट्र के एक ऐसे नेता के मामले में क्लोजर रिपोर्ट दायर की है, जो आठ महीने पहले ही बीजेपी रे पाले में गये थे।
कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी ने खनन आरोपों के कारण सुर्खियों में रहने वाले गली जनार्दन रेड्डी के भाजपा में शामिल होने का मुद्दा उठाते हुए कहा, “प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, चुनाव जीतने के लिए ऐसे लोगों को भाजपा में लेकर जा रहे हैं, जिन पर उन्होंने कभी हजारों करोड़ रुपये के घोटाले का आरोप लगाया था। आश्चर्य है कि पीएम मोदी अब कैसे ऐसे लोगों का ‘दाग’ धो रहे हैं।”
उन्होंने मोदी सरकार पर केंद्रीय एजेंसियों सीबीआई, ईडी और इनकम टैक्स विभाग के दुरुपयोग का आरोप लगाते हुए कहा कि एक तरफ तो वो कुख्यात भ्रष्ट लोगों को संरक्षण दे रहे हैं और दूसरी ओर विपक्षी नेताओं को ईडी, सीबीआई और इनकम टैक्स के जरिए डराना-धमकाना उन्हें कुचलने का काम कर रहे हैं।
प्रियंका गांधी ने कहा कि एजेंसियों के जरिये दबाव बनाकर विपक्षी नेताओं को अपने अधीन लेना और फिर उनके केस बंद करवाने का नया खेल चल रहा है। मोदी सरकार विपक्ष को आरोपों में फंसाकर उन्हें कमजोर कर रही है।
उन्होंने कहा, ”विपक्षी नेताओं को फर्जी मामलों में फंसाया जा रहा है, उनके बैंक खाते सील किए जा रहे हैं और सरकार का केवल यही एक काम रह गया है।”