खबर शेयर करें -

मानसून का असर चारधाम यात्रा पर गहराने लगा है। केदारनाथ में लगातार हो रही तेज बारिश के चलते आज सोनप्रयाग में तीर्थयात्रियों को एहतियातन रोक दिया गया है। जिला आपदा प्रबंधन अधिकारी नंदन सिंह रजवार ने जानकारी दी कि केदारनाथ पैदल मार्ग के सभी पड़ावों पर सतर्कता बरतने के निर्देश दिए गए हैं, ताकि किसी भी आपदा की स्थिति में त्वरित प्रतिक्रिया दी जा सके।

यह भी पढ़ें -  🎄🚔 क्रिसमस–न्यू ईयर पर नैनीताल पुलिस अलर्ट! पर्यटकों की भीड़ को देखते हुए फुलप्रूफ सुरक्षा व ट्रैफिक प्लान लागू

वहीं, दूसरी ओर बदरीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग पर गोविंदघाट के समीप पिनौला में चट्टान से बोल्डर गिरने के कारण हाईवे बाधित हो गया है। इससे बदरीनाथ धाम और हेमकुंड साहिब की तीर्थयात्रा पर जा रहे श्रद्धालुओं को मार्ग में ही रोक दिया गया है।

यह भी पढ़ें -  📰🚨 नैनीताल में गुंडा एक्ट पर बड़ा फैसला! DM रयाल का सख्त एक्शन — 6 को राहत, 2 जिलाबदर

रातभर की बारिश के कारण ज्योतिर्मठ क्षेत्र में चट्टानों से पत्थर छिटक कर हाईवे पर आ गिरे, जिससे हाईवे के दोनों ओर तीर्थयात्रियों के वाहनों की लंबी कतार लग गई है। मौके पर पुलिस और बीआरओ की टीमें पहुंच चुकी हैं और मलबा हटाने का काम जारी है।

यह भी पढ़ें -  📰🔥 परीक्षा केंद्र के बेसमेंट में भड़की आग, मचा हड़कंप | दमकल की तत्परता से टला बड़ा हादसा

पुलिस अधिकारियों ने बताया कि मार्ग खुलते ही तीर्थयात्रियों को गंतव्य की ओर रवाना कर दिया जाएगा। प्रशासन तीर्थयात्रियों से धैर्य बनाए रखने और मौसम के मद्देनजर सुरक्षा निर्देशों का पालन करने की अपील कर रहा है।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad