खबर शेयर करें -

चंपावत। चंपावत जिले के देवीपुर स्थित मां बाराही धाम में शनिवार को परंपरागत ‘बग्वाल’ आयोजन के दौरान पत्थर युद्ध में 100 से अधिक श्रद्धालु घायल हो गए। करीब 7 मिनट तक चले इस अनोखे युद्ध को देखने के लिए प्रदेश भर के साथ-साथ देश के कोने-कोने से श्रद्धालु पहुंचे थे।

यह भी पढ़ें -  🚜💥 “पीएम मोदी आज करेंगे नई कृषि क्रांति की शुरुआत!” — नैनीताल के दुग्ध उत्पादकों से वर्चुअल जुड़ेंगे प्रधानमंत्री, लॉन्च होगी ‘प्रधानमंत्री धन-धान्य कृषि योजना’ 🌾🐮

स्थानीय परंपरा के अनुसार, देवी पूजा की शुरुआत पत्थरों से युद्ध करके की जाती है। इसे ‘बग्वाल’ कहा जाता है और इसे यहां शुभ व मंगलकारी माना जाता है। आयोजन के दौरान दूर-दराज क्षेत्रों से आए पुरुषों के दो गुट पत्थर बरसा कर मां बाराही की आराधना करते हैं।

यह भी पढ़ें -  🚨 “सरकारी स्कूल में सुविधाओं का अभाव, लेकिन हौसला कायम!” — राजकीय कन्या उच्च प्राथमिक विद्यालय की हकीकत ने खोली व्यवस्था की पोल 🏫😔

शनिवार को हुए आयोजन में करीब 50 हजार से अधिक श्रद्धालु मौजूद रहे और उन्होंने इस अनोखी और रोचक परंपरा को नजदीक से देखा। पत्थर लगने से कई श्रद्धालु घायल हो गए, जिनमें से कुछ को अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा, जबकि अधिकांश का प्राथमिक उपचार स्थल पर ही किया गया।

यह भी पढ़ें -  एजीएम में दिखेगा पीएम मोदी का लाइव प्रसारण — शुभारंभ करेंगे ‘प्रधानमंत्री धन-धान्य कृषि योजना’, हल्द्वानी दुग्ध संघ में होगा सीधा प्रसारण

स्थानीय लोगों का मानना है कि यह परंपरा सैकड़ों वर्षों से निभाई जा रही है और इसे देवी के आशीर्वाद का प्रतीक माना जाता है। प्रशासन ने आयोजन के सुचारू संचालन के लिए अतिरिक्त पुलिस बल और स्वास्थ्य सेवाओं की व्यवस्था की थी।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad