खबर शेयर करें -

श्रद्धा वॉल्कर मर्डर केस हो या फिर अंजन दास हत्याकांड. या फिर झारखंड में रेबिका के कत्ल का मामला, खून के इन सभी मामलों ने पुलिस को भी हैरान कर दिया. इन मामलों में कई बातें कॉमन थी. यानी धोखा, कत्ल और लाश के टुकड़े जिन्हें फ्रिज में रखने की बात भी सामने आई थी.

गजलक्ष्मी राजयोग – होली के बाद बनेगा गजलक्ष्मी राजयोग, इन 3 राशियों को होगा अपार आर्थिक लाभ,

देश की राजधानी दिल्ली को दहलाने वाला श्रद्धा वॉल्कर मर्डर केस हो या फिर अंजन दास हत्याकांड. या फिर झारखंड में रेबिका के कत्ल का मामला, खून के  इन सभी मामलों ने पुलिस को भी हैरान कर दिया. इन मामलों में कई बातें कॉमन थी. यानी धोखा, कत्ल और लाश के टुकड़े जिन्हें फ्रिज में रखने की बात भी सामने आई थी. लेकिन असम से दोहरे कत्ल का एक ऐसा मामला सामने आया, जिसने पुलिस के भी होश उड़ा दिए. इस मामले में जहां बेरहमी की हदें पार कर दी गईं, वहीं ये मामला दो राज्यों का बन गया. क्या है ये पूरा मामला, आइए सिलसिलेवार तरीक से बताते हैं आपको.

29 अगस्त 2022
असम के गुवाहाटी में वंदना कलिता नाम की एक महिला उस दिन पुलिस थाने पहुंची. वो बहुत परेशान और उदास थी. उसने पुलिस को बताया कि उसका पति अमरज्योति डे (32) और सास शंकरी डे (62) अचानक कहीं गायब हो गए हैं. उसने उन दोनों को काफी तलाश किया लेकिन वो मिल नहीं रहे हैं. वंदना की तहरीर पर पुलिस ने इस संबंध में शिकायत दर्ज कर ली और मामले की छानबीन शुरू कर दी. पुलिस की तफ्तीश के दौरान कुछ खास सुराग हाथ नहीं लगे.

नवंबर 2022
पुलिस इस वारदात की गुत्थी सुलझाने के लिए काफी हाथ पैर मार रही थी, लेकिन इस पहेली का सिर हाथ नहीं आ रहा था. ना ही पता चला रहा था कि अमरज्योति डे और उनकी मां शंकरी डे आखिर कहां गायब हो गए. इसी दौरान मामले में उस वक्त नया मोड आया, जब अमरज्योति के चचेरे भाई ने थाने जाकर एक नया मामला दर्ज कराया. मामला तो गुमशुदगी का ही था लेकिन वादी ने मुकदमा लिखाते समय लापता हुए अमरज्योति डे की पत्नी पर शक जाहिर किया.

अमरज्योति के कजिन ने जताया था शक
इस मामले में नई शिकायत मिलने के बाद पूरे केस की जांच का केंद्र बदल गया. अपनी तहरीर में अमरज्योति के चचेरे भाई ने वंदना पर शक जाहिर करने की वजह ये बताई थी कि वंदना ने अपनी सास यानी शंकरी डे के खाते से पैसे निकाले थे. बस यही बात पुलिस के लिए अंधेरे में रोशनी की तरह साबित हुई.

पुलिस ने नए सिरे से की मामले की तफ्तीश
पुलिस उपायुक्त (सेंट्रल) दिगंत कुमार चौधरी के मुताबिक, पुलिस ने फिर नए सिरे से मामले की जांच शुरू की. इसके बाद पुलिस ने एक-एक कदम आगे बढ़ाया. पुलिस ने अमरज्योति डे और उनकी पत्नी वंदना कलिता का मोबाइल सर्विलांस पर लगा दिया. पुलिस ने दोनों की सीडीआर भी हासिल कर ली. इसके बाद तब सारे सबूतों को एक जगह रख कर देखा गया और सीडीआर, मोबाइल लोकेशन आदि की जांच की गई तो ऐसा खुलासा हुआ कि सब हैरान रह गए.

अमरज्योति डे और शंकरी डे का कत्ल 
दरअसल, इस मामले में अमरज्योति डे की पत्नी वंदना और चचेरे भाई ने नूनमती पुलिस थाने में शिकायत दर्ज कराई थी. लिहाजा, वहीं की पुलिस टीम मामले की जांच में जुटी थी. पुलिस को पता चला कि अब अमरज्योति डे और उनकी मां शंकरी इस दुनिया में नहीं हैं. उनकी हत्या की जा चुकी है. पुलिस को छानबीन में पता चला कि पहला कत्ल शंकरी डे का हुआ था, जबकि दूसरा मर्डर अमरज्योति डे का हुआ. ये दोनों कत्ल की वारदात गुवाहाटी के चांदमारी और नरेंगी इलाकों में अलग-अलग जगहों पर अंजाम दी गईं थीं.

कातिल को देख सब हैरान
पुलिस ने इस मामले की जांच को आगे बढ़ाते हुए करीब 7 महीने बाद जब कातिल का खुलासा किया तो हर कोई हैरान रह गया. डीसीपी (सेंट्रल) दिगंत कुमार चौधरी ने खुलासा करते हुए बताया कि अमरज्योति डे और उनकी मां शंकरी का कातिल कोई और नहीं बल्कि उनकी बहू वंदना कलिता ही थी. जिसने अपने प्रेमी और एक दोस्त के साथ मिलकर इस सनसनीखेज वारदात को अंजाम दिया था.

पहले कत्ल, फिर किए लाश के टुकड़े
डीसीपी दिगंत चौधरी के मुताबिक, पुलिस के मुताबिक मां शंकरी डे और बेटा अमरज्योति डे दोनों अलग-अलग घरों में रहते थे. आरोपी महिला वंदना ने सबसे पहले 26 जुलाई 2022 को गुवाहाटी के चांदमारी में इलाके में अपनी सास शंकरी डे की हत्या की, फिर लाश को छोटे-छोटे टुकड़ों में काटकर फ्रिज में रख दिया था. इसके बाद 17 अगस्त 2022 को गुवाहाटी के नरेंगी में ही वंदना ने अपने दोनों साथियों के संग मिलकर अपने पति अमरज्योति डे को मौत के घाट उतार दिया और उसकी लाश के भी छोटे-छोटे टुकड़े कर दिए.

मेघालय में फेंके थे लाश के टुकड़े
सास शंकरी डे और पति अमरज्योति डे का कत्ल तो हो चुका था, लेकिन अब उनकी लाश या यूं कहें कि लाश के टुकड़ों को ठिकाने लगाने की चुनौती वंदना के सामने थी. लिहाजा उन तीनों ने तय किया कि लाश के टुकड़े असम में नहीं बल्कि पड़ोसी राज्य मेघालट में ठिकाने लगाना सही होगा. इसी प्लान के तहत उन्होंने लाश के टुकड़ों को पॉलीथिन में रखा और फिर उन्हें दो बैग्स में भरकर वे तीनों बॉर्डर की तरफ निकल पड़े. वहां मेघालय की सरहद में दाखिल होने के बाद उन्होंने पहाड़ी पर खड़े होकर लाश के टुकड़ों से भरे बैग्स गहरी खाई में फेंक दिए और इसके बाद वापस लौट आए.

जयशंकर ने याद किया 40 साल पुराना वाकया’ दूसरी बार प्रधानमंत्री बन जाने के बाद ही इंदिरा गाँधी ने मेरे पिता को हटाया

पुलिस ने बरामद किए लाश के टुकड़े
आरोपी वंदना कलिता और उसके साथियों को लग रहा था कि लाश को मेघालय में ठिकाने लगाकर वे बच जाएंगे. लेकिन ऐसा नहीं हुआ. पुलिस ने अब आरोपियों की निशानदेही पर दोनों लाशों के कुछ टुकड़े बरामद कर लिए हैं. पुलिस के मुताबिक चेरापूंजी के पास खासी हिल्स में रविवार को शंकरी डे की लाश के कुछ हिस्से बरामद हुए थे. लेकिन बाकी सभी टुकड़ों की तलाश जारी है.

वंदना समेत तीनों आरोपी गिरफ्तार
पुलिस ने बताया कि प्रेमी का अलावा तीसरा आरोपी वंदना के बचपन का दोस्त है. इन दोनों को गिरफ्तार कर लिया गया है और उनसे पूछताछ की जा रही है. दरअसल, एक आरोपी को उसके साथ गुवाहाटी से ही गिरफ्तार किया गया, जबकि तीसरा आरोपी तिनसुकिया जिले से पकड़ा गया. पूछताछ के दौरान वंदना ने खुद दो लोगों के साथ मिलकर पति और सास के कत्ल की बात कुबूल कर ली.

बिन्दुखत्ता : घर जा रहे युवक की सांड से टकराने से हुई मौत , घर मे मचा कोहराम