खबर शेयर करें -

IPL 2023 में सबसे ज्यादा पांच बार की चैम्पियन मुंबई इंडियंस ने धमाल कर दिया है. टीम ने इस सीजन में अपनी 8 मैच में चौथी जीत दर्ज की है. मुंबई ने अपने 8वें मैच में राजस्थान रॉयल्स को 6 विकेट से करारी शिकस्त दी. आखिरी ओवर में टिम डेविड ने लगातार 3 छक्के लगाकर मुंबई को जिताया.

IPL अपडेट – सनराइजर्स हैदराबाद ने रोमांचक मुकाबले में दिल्ली कैपिटल्स को नौ रनों दी शिकस्त,

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2023 में मुंबई इंडियंस (MI) ने 8वें मैच में अपनी चौथी जीत दर्ज कर ली है. रविवार (30 अप्रैल) को मुंबई में खेले गए मुकाबले में रोहित शर्मा की कप्तानी में मुंबई टीम ने राजस्थान रॉयल्स (RR) को 6 विकेट से हराया. खास बात यह है कि यह आईपीएल इतिहास का 1000वां मैच है.

मुंबई टीम के कप्तान रोहित शर्मा आज (30 अप्रैल) 36 साल के हो गए. ऐसे में मुंबई की टीम ने यह मैच जीतकर कप्तान को बेहतरीन गिफ्ट दिया.

मैच में मुंबई की टीम 213 रनों का टारगेट चेज करने उतरी थी और उसने 4 विकेट गंवाकर 19.3 ओवर में 214 रन बनाकर मैच अपने नाम कर लिया. आखिरी ओवर में मुंबई को 17 रन चाहिए थे, तब टिम डेविड ने जेसन होल्डर की शुरुआती 3 गेंदों पर 3 छक्के लगाकर टीम को जीत दिला दी.

टिम डेविड 14 गेंदों पर जड़े नाबाद 45 रन

मैच में मुंबई के लिए सूर्यकुमार यादव ने 29 गेंदों पर 55 रनों की पारी खेली. जबकि कैमरन ग्रीन ने 44 रन बनाए. टिम डेविड 14 गेंदों पर 45 रन बनाकर नाबाद रहे. तिलक वर्मा भी 21 गेंदों पर 29 रन बनाकर नाबाद रहे. राजस्थान के लिए स्पिनर आर अश्विन ने 2 विकेट लिए. संदीप शर्मा और ट्रेंट बोल्ट को 1-1 सफलता मिली.

पहाड़ में स्कूल आने के लिए बच्चों को 22 रुपये तक भत्ता, मैदानी क्षेत्रों के लिए भी की गई व्यवस्था

मुंबई की पारी के अपडेट्स

पहला विकेट: रोहित शर्मा – 3 रन  – (14/1, 1.6 ओवर)
दूसरा विकेट: ईशान किशन – 28 रन  – (76/2, 8.2 ओवर)
तीसरा विकेट: कैमरन ग्रीन – 44 रन  – (101/3, 10.4 ओवर)
चौथा विकेट: सूर्यकुमार यादव – 55 रन  – (152/4, 15.4 ओवर)

जायसवाल ने जड़ा तूफानी शतक

मैच में राजस्थान टीम ने मैच में 7 विकेट गंवाकर 212 रन बनाए थे. राजस्थान टीम के लिए ओपनर यशस्वी जायसवाल ने 53 गेंदों पर शतक जड़ा. उन्होंने 62 गेंदों पर कुल 124 रन बनाए. इस दौरान उन्होंने 8 छक्के और 16 चौके जमाए.

जायसवाल के अलावा कोई भी बल्लेबाज 20 रनों का आंकड़ा नहीं छू सका. जोस बटलर ने 18 और संजू सैमसन ने 14 रन बनाए. मुंबई के लिए अरशद खान ने सबसे ज्यादा 3 विकेट लिए. जबकि पीयूष चावला को 2 सफलता मिलीं. जोफ्रा आर्चर और राइली मेरेडिथ ने 1-1 विकेट लिया.

राजस्थान की पारी के अपडेट्स

पहला विकेट: जोस बटलर – 18 रन  – (72/1, 7.1 ओवर)
दूसरा विकेट: संजू सैमसन – 14 रन  – (95/2, 9.5 ओवर)
तीसरा विकेट: देवदत्त पडिक्कल – 2 रन  – (103/3, 10.5 ओवर)
चौथा विकेट: जेसन होल्डर – 11 रन  – (143/4, 14.1 ओवर)
पांचवां विकेट: शिमरोन हेटमायर – 8 रन  – (159/5, 16.2 ओवर)
छठा विकेट: ध्रुव जुरेल – 2 रन  – (168/6, 17.1 ओवर)
सातवां विकेट: यशस्वी जायसवाल – 124 रन  – (205/7, 19.4 ओवर)

पॉइंट्स टेबल में कौन किस नंबर पर?

मुंबई इंडियंस इस समय 8 में से 4 मैच जीतकर पॉइंट्स टेबल में 7वें नंबर पर पहुंच गई है. जबकि राजस्थान की टीम ने 9 में से 5 मुकाबले जीते हैं. यह मैच हारने के बाद संजू की टीम टेबल में तीसरे नंबर पर खिसक गई है.

चारधाम यात्रा – एक मई को खुलेगा हेली टिकटों की बुकिंग के लिए पोर्टल, सात मई से आगे की यात्रा के लिए होंगे

मैच में दोनों टीमों की प्लेइंग 11

मुंबई इंडियंस: रोहित शर्मा (कप्तान), ईशान किशन (विकेटकीपर), कैमरन ग्रीन, सूर्यकुमार यादव, तिलक वर्मा, टिम डेविड, जोफ्रा आर्चर, पीयूष चावला, कुमार कार्तिकेय, राइली मेरेडिथ और अरशद खान.

राजस्थान रॉयल्स: यशस्वी जायसवाल, जोस बटलर, संजू सैमसन (विकेटकीपर और कप्तान), देवदत्त पडिक्कल, ध्रुव जुरेल, शिमरोन हेटमेयर, रविचंद्रन अश्विन, जेसन होल्डर, ट्रेंट बोल्ट, संदीप शर्मा और युजवेंद्र चहल.

गोलियों की आवाज से थर्राया रामनगर, युवक की सरेआम गोली मारकर हत्या