खबर शेयर करें -

मुख्य नगर आयुक्त ऋचा सिंह ने खुले में जानवर बांधकर व्यवसाय करने वाले लोगों को 60 हजार रुपये का चालान किया। इस दौरान मछली बाजार में नाले के ऊपर किये गए अतिक्रमण को हटाकर नाले की सफाई की गई।

गंदगी फैलाने वाले लोगों से शपथ पत्र लिया गया कि वे दोबारा सड़क पर जानवर बांधकर खुले में गंदगी नहीं फैलाएंगे। नगर आयुक्त ने रविवार को नैनीताल रोड स्थित पीएनबी के सामने अतिक्रमण पर कार्रवाई की।

यह भी पढ़ें -  🚨 हल्द्वानी में 15 वर्षीय नाबालिग लापता 😟 | युवक पर लड़की को बहला-फुसलाकर ले जाने का आरोप | पुलिस ने दर्ज किया अपहरण का मुकदमा 👮‍♀️

नाला चोक होने से उत्तर उजाला क्षेत्र में आए दिन जलभराव होता है। क्षेत्र में  जलभराव होने पर नगर आयुक्त ऋचा सिंह ने स्वयं मौके पर उतरकर नाला चोक होने के कारण का पता लगाया। इस दौरान देखा गया कि

यह भी पढ़ें -  💔 दिल दहला देने वाली वारदात 😢 | शराब के नशे में पिता ने 3 महीने के बेटे को खाई में फेंका, फिर खुद भी कूद गया | दोनों की मौत 😔

मछली बाजार के पास व्यवसाय करने वाले लोग सारी गंदगी नाले में डाल रहे हैं। साथ ही यहां लोगों की ओर से खुले में जानवर बांधकर गंदगी फैलाई जा रही है। सारी गंदगी नाले में जाने से आगे जाकर नाला चोक हो रहा है। ऋचा सिंह ने लोगों से नाली में कूड़ा नहीं डालने की अपील की। उन्होंने कहा कि खुले में गंदगी फैलाने वालों पर चालान के साथ ही मुकदमा भी दर्ज किया जाएगा।