खबर शेयर करें -

हल्द्वानी। नगर निगम का अतिक्रमण हटाओ अभियान, महापौर गजराज बिष्ट स्वयं रहे मौजूद

नगर निगम ने सोमवार को बनभूलपुरा के लाइन नंबर 8 में अतिक्रमण हटाने के लिए विशेष अभियान चलाया। इस दौरान महापौर गजराज बिष्ट स्वयं मौके पर मौजूद रहे और कार्रवाई की निगरानी की। उन्होंने स्पष्ट किया कि नगर को अतिक्रमण मुक्त बनाना उनकी प्राथमिकता है और इस दिशा में कठोर कदम उठाए जाएंगे।

नगर आयुक्त ऋचा सिंह के नेतृत्व में नगर निगम की टीम ने तत्काल कार्रवाई करते हुए अवैध निर्माण हटवाया। साथ ही, स्थानीय निवासियों से अपील की गई कि वे नालियों और सार्वजनिक स्थानों पर अतिक्रमण न करें। नगर निगम ने यह भी संकेत दिया कि आगे भी ऐसे अभियान जारी रहेंगे, जिससे शहर को व्यवस्थित और स्वच्छ रखा जा सके।

यह भी पढ़ें -  💰 उत्तराखंड के विकास को धामी सरकार का बड़ा तोहफ़ा! 🚧 ₹58 करोड़ से ज़्यादा की योजनाओं को हरी झंडी ✅

अतिक्रमण हटाने से पहले दी गई चेतावनी, नगर निगम ने चलाया बुलडोजर

अभियान की शुरुआत से पहले थाना अध्यक्ष नीरज भाकुनी ने लाउडस्पीकर के माध्यम से लोगों को चेतावनी दी और स्वेच्छा से अतिक्रमण हटाने की अपील की। उन्होंने बताया कि अवैध कब्जों के कारण आमजन, विशेष रूप से बच्चों को असुविधा हो रही है।

यह भी पढ़ें -  उत्तराखंड:यहां ईद मिलादुन्नबी का जुलूस मातम में बदला: डीजे की तेज आवाज से बिगड़ी तबीयत, युवक की मौत

चेतावनी के बावजूद अतिक्रमण नहीं हटाने पर नगर निगम ने सख्त कार्रवाई करते हुए बुलडोजर चलाकर अवैध निर्माण ध्वस्त कर दिए। महापौर गजराज सिंह बिष्ट ने मौके पर पहुंचकर अभियान की निगरानी की और स्थानीय निवासियों से संवाद कर उनकी समस्याएं सुनीं।

यह भी पढ़ें -  ⚠️ हल्द्वानी में बड़ा हादसा: 4 दिन पहले बरसाती नाले में बही महिला का शव गौला नदी से बरामद 🚨

अपने सोशल मीडिया पोस्ट में उन्होंने लिखा, “अतिक्रमण हमारे शहर की सुंदरता पर एक बदनुमा दाग है। हम विकसित, सुरक्षित और संगठित हल्द्वानी के लिए संकल्पित हैं, और इस अभियान में नागरिकों की भागीदारी आवश्यक है।”

नगर आयुक्त ऋचा सिंह ने भी लोगों से अपील की, “यह शहर आप सभी का है, इसे स्वच्छ और व्यवस्थित बनाए रखना हम सबकी जिम्मेदारी है।”

Ad Ad Ad Ad Ad Ad

By Editor