खबर शेयर करें -

उत्तराखंड के रूड़की में कबाड़ी का काम करने वाले व्यक्ति ने बड़ी वारदात को अंजाम दिया है. यहां 50 रुपए के लिए मजदूर ने अपने साथी मजदूर की हत्या कर दी. मरने वाले व्यक्ति का नाम जाकिर है, जो असम का रहने वाला था.

हरिद्वार जिले के रुड़की से सनसनीखेज वारदात सामने आई है. यहां 50 रुपए के लिए एक व्यक्ति की हत्या कर दी गई. वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी मौके से फरार हो गया, जिसकी पुलिस तलाश में जुटी हुई है.

यह भी पढ़ें -  हल्द्वानी: परिवार में मारपीट, तमंचा लेकर दौड़ा युवक

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार 45 साल का जाकिर पिछले 12 सालों से अपनी परिवार के साथ रूड़की गंगनहर कोतवाली क्षेत्र के इब्राहीमपुर गांव में झुग्गी झोपड़ी में रह रहा था. जाकिर मूल रूप से असम का रहने वाला था.

पुलिस ने बताया कि जाकिर का पूरा परिवार कबाड़ बीनने का काम करता है. जाकिर ने झुग्गी के पास ही बने कबाड़ गोदाम में मजदूरी करने वाले राजेंद्र से 50 रुपये उधार लिए हुए थे. शुक्रवार शाम को पैसों के लेन-देन को लेकर दोनों में विवाद हो गया. विवाद इतना बढ़ा कि राजेंद्र ने जाकिर के गले पर चाकू से हमला कर दिया और इस हमले में जाकिर की मौत हो गई.

यह भी पढ़ें -  मरचूला बस हादसे में घायल को अस्पताल पहुंचाने वाले एंबुलेंस चालक द्वारा पैसे की मांग करने पर लाइसेंस सस्पेंड

इस वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी राजेंद्र मौके से फरार हो गया. वारदात की जानकारी मिलते ही गंगनहर कोतवाली प्रभारी गोविंद कुमार पुलिस टीम के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और पूरे मामले की जानकारी ली. वहीं पुलिस को स्थानीय लोगों ने बताया कि राजेंद्र कौनसी जगह का रहने वाला है. इस बात की उन्हें जानकारी नहीं है, फिलहाल पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए रूड़की के सिविल अस्पताल में भिजवा दिया है.

यह भी पढ़ें -  हल्द्वानी: किच्छा के चाचा लाया नशे की खेप, धरा गया इंजेक्शन तस्कर

गंगनहर कोतवाली प्रभारी निरीक्षक गोविंद कुमार ने बताया कि आरोपी की तलाश की जा रही है, शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया गया है, तहरीर मिलने पर अग्रिम कार्यवाई अमल में लाई जाएगी.