खबर शेयर करें -

हरिद्वार घूमने के बहाने लेकर गए पानीपत निवासी अमित की गला दबाकर हत्या के मामले में पुलिस ने आरोपी महिला को गिरफ्तार कर लिया। मृतक के भाई की तहरीर पर पुलिस ने एक महिला सहित मृतक के चार दोस्तों के विरुद्ध हत्या का मुकदमा दर्ज कर लिया था।

मामले में दो दिन पहले पुलिस ने मुठभेड़ के दौरान दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया था।

एक मई की सुबह भूरा रोड पर जंगल में तोहिद के खेत पर एक युवक का शव मिला था। बाद में मृतक की पहचान पानीपत के पावर हाऊस कॉलोनी निवासी अमित के रूप में हुई थी। मृतक के भाई अमरजीत ने कोतवाली में अमित के दोस्त अमन त्यागी, अंकुश त्यागी, अंकुश उर्फ लंबू व ज्योत्सना के खिलाफ हरिद्वार घुमाने के बहाने भाई को ले जाकर हत्या करने की रिपोर्ट दर्ज कराई थी।

पुलिस ने इस मामले में शनिवार रात करीब 11 बजे ऊंचागांव मायापुर रजबाहा पुलिया के पास मुठभेड़ के दौरान अमन त्यागी व अंकुश उर्फ लंबू को गिरफ्तार कर लिया था। मुठभेड़ के दौरान आरोपी अमन त्यागी व एक कांस्टेबल को गोली लगी थी।

मंगलवार को पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर हत्याकांड की तीसरी आरोपी ज्योत्सना निवासी मोहल्ला किशनगंज, करोलबाग, थाना देशबंधु गुप्ता रोड, नई दिल्ली को कांधला तिराहे से गिरफ्तार कर लिया। कोतवाली प्रभारी विरेंद्र सिंह कसाना ने बताया कि हत्या की आरोपी ज्योत्सना का चालान कर दिया है।

रुपयों के लिए की थी हत्या
पुलिस के अनुसार मृतक अमित की मां के बैंक खाते में करीब 10 लाख रुपये थे। आरोपियों ने अमित को शराब पिलाई और उससे बैंक खाते का ट्रांजक्शन पासवर्ड मांगा था। नहीं देने पर उसकी पिटाई की गई। बाद में आरोपियों ने पासवर्ड लेकर अमित की मां के खाते से सवा लाख रुपये अपने खाते में ट्रांसफर कर लिए थे और अमित की गला घोंटकर हत्या कर दी थी।