नैनीताल। नैनीताल दुग्ध उत्पादक सहकारी संघ लिमिटेड, लालकुआं ने अपने स्थापना दिवस रजत जयंती समारोह के अवसर पर “आँचल उत्तराखण्ड का स्वाद, आँचल दूध के साथ” थीम पर साइकिल रेस का आयोजन किया।
प्रतियोगिता में प्रतिभागियों ने उत्साहपूर्वक भाग लेकर खेल भावना और फिटनेस के प्रति जागरूकता का संदेश दिया।
रेस को संघ के अध्यक्ष मुकेश बोरा ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। पंत पार्क मल्लीताल से शुरू हुई यह रेस बारापत्थर, वीर भट्टी और हनुमानगढ़ी मार्ग से होती हुई पुनः मल्लीताल में संपन्न हुई।
कार्यक्रम में बड़ी संख्या में दर्शक मौजूद रहे, जिससे पूरे आयोजन स्थल पर ऊर्जा और उमंग का माहौल बन गया।
पुरुष वर्ग में इसांत अधिकारी ने पहला स्थान प्राप्त किया, जबकि राज आर्या दूसरे, मयंक नारायण तीसरे, सागर देवारी चौथे और देवाल पाठक पांचवें स्थान पर रहे। महिला वर्ग में अवनी दर्याल ने बाजी मारी, वहीं ज्योति फर्त्याल ने दूसरा और सोमया पंत ने तीसरा स्थान प्राप्त किया।
विजेताओं को नकद पुरस्कारों के साथ आँचल दुग्ध उत्पाद भेंट किए गए। पुरस्कार राशि में प्रथम स्थान ₹10,000, द्वितीय ₹7,000, तृतीय ₹5,000, चतुर्थ ₹3,100, पंचम ₹2,100 तथा पाँच सांत्वना पुरस्कार ₹1,000-₹1,000 के दिए गए। इसके अतिरिक्त सभी प्रतिभागियों को ₹500-₹500 नकद व ₹10,800 मूल्य के आँचल उत्पाद भेंट किए गए।
कार्यक्रम के दौरान सुरक्षा व्यवस्था के लिए एम्बुलेंस को साथ में चलाया गया ताकि किसी आपात स्थिति से निपटा जा सके। आयोजन की सफलता में दुग्ध संघ के अधिकारी-कर्मचारियों की विशेष भूमिका रही।
इस अवसर पर मंडल अध्यक्ष नितिन कार्की, भाजपा नेता अरविंद पडियार, पूरन मेहरा, संघ के जीएम अनुराग शर्मा, वित्त प्रभारी उमेश पठालनी, प्रशासन प्रभारी संजय सिंह भाकुनी सहित कई अधिकारी और कर्मचारी उपस्थित रहे।


