खबर शेयर करें -

नैनीताल जिले के मंगोली क्षेत्र में सड़क पर हूटर बजाकर रौब झाड़ने और पुलिस से बदतमीजी करने वाले दस युवकों की ‘हीरोगिरी’ ठंडी पड़ गई। एसएसपी प्रीति प्रियदर्शिनी मीणा के सख्त निर्देश पर कालाढूंगी पुलिस ने ताबड़तोड़ कार्रवाई करते हुए तीन लग्जरी गाड़ियां—स्कार्पियो (UP32PY9611), थार (UP32PU5011) और एक अन्य वाहन (UP32NX0777)—को सीज कर दिया।

यह भी पढ़ें -  उत्तराखंड: धड़ल्ले से चल रही नकली शैंपू फैक्टरी का भंडाफोड़, ₹15 लाख का माल जब्त

सूत्रों के मुताबिक, ये युवक हूटर बजाते हुए फिल्मी अंदाज़ में घूमते नजर आए और पुलिस पर धौंस जमाने की कोशिश करने लगे। सूचना मिलते ही कालाढूंगी व बेलपड़ाव पुलिस ने बैरिकेडिंग कर घेराबंदी की। मौके पर दो गाड़ियां रोक ली गईं जबकि थार भागने की कोशिश में थी जिसे पीछा कर पकड़ लिया गया।

यह भी पढ़ें -  उत्तराखंड: हल्द्वानी यहां नशा तस्करों की चालाकी बेनकाब, देखिए, वीडियो

जांच के दौरान जब युवक पुलिस पर हावी होने और भागने की कोशिश करने लगे तो पुलिस ने मोटर वाहन अधिनियम के तहत तीनों गाड़ियां सीज कर दीं। इसके अलावा, पुलिस अधिनियम के अंतर्गत 10 युवकों से जुर्माना वसूला गया और मौके पर ही लिखित माफीनामा लिया गया।

कुछ समय पहले तक पुलिस से उलझने वाले यही ‘रईसजादे’ कुछ घंटों में “सॉरी साहब” कहते नजर आए।

यह भी पढ़ें -  उत्तराखंड: यहां पुलिस ने छः माह से रह रहीं घुसपैठियों को दबोचा, जानिए

पुलिस का सख्त संदेश

  • सड़क पर रौब झाड़ने वालों पर अब नहीं चलेगी मनमानी।

  • हूटर बजाकर ‘वीआईपी एंट्री’ नहीं, थाने की एंट्री मिलेगी।

  • नियमों का पालन करें, पुलिस से सहयोग करें और शांति बनाए रखें।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad