नैनीताल। त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में इस बार एक से बढ़कर एक नए मामले सामने आए हैं, जिसमें किसी को किसी ने बहुत ही बुरी तरह परास्त किया, या कोई मामूली से अंतर से हार गया, परंतु यहां इस बार एक नये किस्म का मामला सामने आया है, जिसमें एक प्रत्याशी को महज एक ही वोट मिला, जिससे वह हंसी का पात्र बन गया है। यहां नैनीताल जनपद के बेतालघाट विकासखण्ड की ग्रामसभा तिवारी गांव से एक आश्चर्यचकित कर देने वाला मामला सामने आया है। यहां हुए ग्राम प्रधान चुनाव में एक उम्मीदवार को मात्र एक वोट मिला, जिससे चुनाव अधिकारी भी हंसी नहीं रोक पाए।
जानकारी के अनुसार, इस गांव में दो सगे भाई अलग-अलग टिकट लेकर मैदान में उतर गए थे। टिकट वापसी न होने की वजह से दोनों को चुनाव चिन्ह आवंटित कर दिए गए। लेकिन जब मतगणना हुई तो एक प्रत्याशी को केवल एक वोट ही मिला।
चुनाव आयोग की वेबसाइट पर जब यह नतीजा आया तो लोगों ने उसका स्क्रीनशॉट सोशल मीडिया पर जमकर वायरल करना शुरू कर दिया। देखते ही देखते यह मामला गांव-गांव में चर्चा का विषय बन गया।
ग्रामीणों का कहना है कि ऐसा पहली बार हुआ है जब किसी प्रत्याशी को महज एक वोट मिला हो। यह नजारा जहां एक तरफ चुनावी प्रक्रिया की सच्चाई को दर्शाता है, वहीं दूसरी तरफ लोगों के बीच हंसी-मजाक और तंज का कारण भी बन गया है।



