खबर शेयर करें -

स्थानीय युवाओं ने कोतवाली पुलिस पर रात्रि गश्त के दौरान अभद्रता कर मारपीट करने का आरोप लगाते हुए बृहस्पतिवार को कोतवाली का घेराव किया। वहीं पुलिस का कहना है कि रात्रि में युवा महिलाओं का रास्ता रोक रहे थे जिस पर उन्हें फटकार लगाई गई थी।

कोतवाली पुलिस को ठंडी सड़क पर नशेड़ियों का जमावड़ा होने व अराजक तत्वों की ओर से राहगीरों को परेशान करने की शिकायत मिली थी। एसएसपी के निर्देश पर कोतवाल धर्मवीर सोलंकी के नेतृत्व में पुलिस ने बुधवार देर रात ठंडी सड़क पर गश्त की। इस दौरान क्षेत्र में बेवजह जमावड़ा लगाने वाले लड़के- लड़कियों को घर जाने को कहा। उसी वक्त वहां से गुजर रही एक युवती ने पुलिस को बताया कि कुछ लड़के उससे अभद्रता के साथ छींटाकशी कर रहे हैं। इस दौरान लड़कों के एक झुंड की वजह से राहगीर महिलाओं का रास्ता रुकता देख पुलिस ने युवकों को फटकार लगाई। इसके बाद युवक व किशोर घर चले गए। बृहस्पतिवार की सुबह कई युवक भीड़ के साथ कोतवाली आ धमके। उन्होंने कोतवाल का घेराव कर पुलिस पर डंडे व लात घूंसे चलाने का आरोप लगाया। जबकि कोतवाल ने उनके आरोपों को निराधार बताया। कोतवाल सोलंकी ने बताया कि पुलिस की ओर से रूटीन चेकिंग अभियान चलाया जा रहा था। जिसमें वह स्वयं मौजूद थे। पुलिस ने किसी तरह की अभद्रता नहीं की। अभियान लगातार चलाया जाएगा, ऐसे में कोई भी अराजकता करते या क्षेत्र में नशा करते पाया गया तो कार्रवाई की जाएगी।

यह भी पढ़ें -  UPSC ने जारी किया NDA रिजल्ट, सैनिक स्कूल घोड़ाखाल के शिवराज ने किया टॉप

दो छात्रों के गुटों में चले लात घूसे, हंगामा

नैनीताल। मल्लीताल स्थित कैपिटल सिनेमा हॉल के पास दो गुट किसी बात को लेकर भिड़ गए और उनके बीच लात घूसे व डंडे चलने लगे। हंगामा होने पर मौके पर पहुंची पुलिस आपस में झगड़ रहे युवकों को कोतवाली ले गई। जहां दोनों पक्षों की ओर से एक दूसरे के खिलाफ तहरीर दी गई है।

यह भी पढ़ें -  उत्तरकाशी में बस और बाइक की टक्कर, पिता-पुत्री की दर्दनाक मौत.. 2 बच्चे गंभीर

बुधवार रात डीएसबी कॉलेज के कुछ छात्रों के बीच विवाद व मारपीट हो गई थी। बृहस्पतिवार को देर शाम दोनों गुटों से भारी संख्या में युवक कैपिटल सिनेमाहॉल के समीप जमा हो गए। जहां विवाद बढ़ा तो मामला हाथापाई तक पहुंच गया और जमकर लात घूंसे चले। इससे वहां मौजूद पर्यटकों में भगदड़ मच गई। सूचना के बाद पहुंची पुलिस ने सख्ती दिखाकर किसी तरह मामला शांत कराया और युवकों को कोतवाली ले गई। इस बीच कई युवक फरार हो गए। कोतवाल धर्मवीर सोलंकी ने बताया कि मामले में जांच की जा रही है।