खबर शेयर करें -

भवाली मार्ग में भूमियाधार के समीप यूपी के पर्यटकों का वाहन अनियंत्रित होकर खाई में गिर गया। घटनास्थल के समीप ही फूड वेन संचालित करने वाले युवकों ने तत्काल इसकी जानकारी पुलिस को दी।

इस्तीफे की मांग पर रेल मंत्री का बड़ा बयान-ये समय राजनीति करने का नहीं है, अभी राहत पहुंचाने का वक्त

शहर के भवाली मार्ग में भूमियाधार के समीप पर्यटकों का वाहन अनियंत्रित होकर खाई में गिर गया। कार की गति अधिक होने के कारण हादसा इतना भयावह था कि कार के परखच्चे उड़ गए। घटनास्थल के समीप ही फूड वेन संचालित करने वाले युवकों ने तत्काल इसकी जानकारी पुलिस को दी।

यह भी पढ़ें -  उधम सिंह नगर: बिग ब्रेकिंग़ इंटेलिजेंस ब्यूरो इंडियन आर्मी जवान का आकस्मिक निधन; परिवार में शोक की लहर

सूचना के बाद पहुंची भवाली पुलिस ने स्थानीय लोगों के साथ रेस्क्यू अभियान चलाकर घायलों को बाहर निकाला। अस्पताल पहुंचने पर एक पर्यटक को मृत घोषित कर दिया गया। वहीं दो की हालत गंभीर होने पर उन्हें हायर सेंटर रेफर कर दिया गया है।

नैनीताल से कैंची धाम जा रहे थे पर्यटक

जानकारी के मुताबिक शाहजहांपुर यूपी निवासी अजय श्रीवास्तव अपने दोस्त ओमप्रकाश और शिवा सक्सेना के साथ अपने वाहन से रविवार सुबह नैनीताल से कैंची धाम जा रहे थे। भूमिहार से कुछ आगे पहुंचने पर अचानक वाहन अनियंत्रित हो गया। गति अधिक होने के कारण चालक वाहन को नियंत्रित नहीं कर सका।

यह भी पढ़ें -  एजीएम में दिखेगा पीएम मोदी का लाइव प्रसारण — शुभारंभ करेंगे ‘प्रधानमंत्री धन-धान्य कृषि योजना’, हल्द्वानी दुग्ध संघ में होगा सीधा प्रसारण

वाहन रांग साइड पर करीब 50 मीटर गहरी खाई में गिर गया। हादसा देख पास में फूड वेन का संचालन कर रहे युवकों के भी हाथ पांव फूल गए। तत्काल युवकों ने 112 पर पुलिस को घटना की सूचना दी। जिसके बाद मस्जिद तिराहे पर तैनात पुलिसकर्मी तत्काल मौके पर पहुंचे।

सूचना पर भवाली कोतवाली और नैनीताल थाना पुलिस और एसडीआरएफ की टीम भी मौके पर पहुंचे। स्थानीय लोगों की मदद से रेस्क्यू अभियान चलाकर गंभीर रूप से घायल तीनों पर्यटकों को खाई से बाहर निकाला गया। जिनको तत्काल 108 की मदद से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भवाली भेजा गया।

यह भी पढ़ें -  बड़ा फैसला — परीक्षा रद्द, एसआईटी व न्यायिक जांच आयोग की सक्रियता

भवाली कोतवाल उमेश कुमार मलिक ने बताया कि चिकित्सकों ने अजय श्रीवास्तव को मृत घोषित कर दिया। ओमप्रकाश और शिवा सक्सेना को प्राथमिक उपचार के बाद हायर सेंटर रेफर कर दिया गया है।

उत्तराखंड में गैंगस्टर की कोठी पर चला बुलडोजर , भारी पुलिस बल रहा तैनात

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad