खबर शेयर करें -

भवाली मार्ग में भूमियाधार के समीप यूपी के पर्यटकों का वाहन अनियंत्रित होकर खाई में गिर गया। घटनास्थल के समीप ही फूड वेन संचालित करने वाले युवकों ने तत्काल इसकी जानकारी पुलिस को दी।

इस्तीफे की मांग पर रेल मंत्री का बड़ा बयान-ये समय राजनीति करने का नहीं है, अभी राहत पहुंचाने का वक्त

शहर के भवाली मार्ग में भूमियाधार के समीप पर्यटकों का वाहन अनियंत्रित होकर खाई में गिर गया। कार की गति अधिक होने के कारण हादसा इतना भयावह था कि कार के परखच्चे उड़ गए। घटनास्थल के समीप ही फूड वेन संचालित करने वाले युवकों ने तत्काल इसकी जानकारी पुलिस को दी।

यह भी पढ़ें -  हल्द्वानी: गौलापार में बसों की फिटनेस कराएंगे केमू संचालक

सूचना के बाद पहुंची भवाली पुलिस ने स्थानीय लोगों के साथ रेस्क्यू अभियान चलाकर घायलों को बाहर निकाला। अस्पताल पहुंचने पर एक पर्यटक को मृत घोषित कर दिया गया। वहीं दो की हालत गंभीर होने पर उन्हें हायर सेंटर रेफर कर दिया गया है।

नैनीताल से कैंची धाम जा रहे थे पर्यटक

जानकारी के मुताबिक शाहजहांपुर यूपी निवासी अजय श्रीवास्तव अपने दोस्त ओमप्रकाश और शिवा सक्सेना के साथ अपने वाहन से रविवार सुबह नैनीताल से कैंची धाम जा रहे थे। भूमिहार से कुछ आगे पहुंचने पर अचानक वाहन अनियंत्रित हो गया। गति अधिक होने के कारण चालक वाहन को नियंत्रित नहीं कर सका।

यह भी पढ़ें -  नैनीताल मस्जिद कब-कब बनीं? कहां से हुई फंडिंग? निर्माण दस्तावेज सरकारी कार्यालयों से गायब, आंख मूंदे बैठा प्रशासन

वाहन रांग साइड पर करीब 50 मीटर गहरी खाई में गिर गया। हादसा देख पास में फूड वेन का संचालन कर रहे युवकों के भी हाथ पांव फूल गए। तत्काल युवकों ने 112 पर पुलिस को घटना की सूचना दी। जिसके बाद मस्जिद तिराहे पर तैनात पुलिसकर्मी तत्काल मौके पर पहुंचे।

सूचना पर भवाली कोतवाली और नैनीताल थाना पुलिस और एसडीआरएफ की टीम भी मौके पर पहुंचे। स्थानीय लोगों की मदद से रेस्क्यू अभियान चलाकर गंभीर रूप से घायल तीनों पर्यटकों को खाई से बाहर निकाला गया। जिनको तत्काल 108 की मदद से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भवाली भेजा गया।

यह भी पढ़ें -  उत्तराखंड में दो भाइयों में बछिया को लेकर मारपीट, छोटे की हुई मौत, बड़ा भाई गिरफ्तार

भवाली कोतवाल उमेश कुमार मलिक ने बताया कि चिकित्सकों ने अजय श्रीवास्तव को मृत घोषित कर दिया। ओमप्रकाश और शिवा सक्सेना को प्राथमिक उपचार के बाद हायर सेंटर रेफर कर दिया गया है।

उत्तराखंड में गैंगस्टर की कोठी पर चला बुलडोजर , भारी पुलिस बल रहा तैनात