हल्द्वानी। गौलापार अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम में कल 6 बजे से दिल्ली और उत्तराखंड के बीच पुरुष फुटबॉल मैच का सेमी फाइनल मुकाबला खेला गया।
जिसमें दिल्ली ने पहले हाफ में 01 गोल किया। वहीं दूसरे हाफ में उत्तराखंड ने 01 गोल कर मैच को ड्रॉ कर दिया। पेनल्टी शूटआउट टाइम में उत्तराखंड ने 05 में से 05 गोल किए, जबकि दिल्ली सिर्फ 03 गोल कर पाई। यह मुकाबला उत्तराखंड में 5-3 से अपने नाम किया। इस दौरान दर्शकों की भी भारी भीड़ अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम में देखने को मिली।
दर्शकों ने खेलेगा उत्तराखंड जीतेगा के नारे लगाए। उत्तराखंड मैच जीतने के बाद दर्शकों में काफी उत्साह है।