खबर शेयर करें -

एशिया कप 2023 के सुपर-4 में भारतीय टीम ने अपने पहला मैच में शानदार जीत दर्ज की. विराट कोहली और केएल राहुल के शानदार शतक के बदौलत पाकिस्तान को 228 रनों से हराया. भारतीय टीम के खिलाफ वनडे में पाकिस्तान की रनों के लिहाज से यह सबसे बड़ी हार है…

एशिया कप 2023 में बारिश ने लगातार भारतीय टीम को काम खराब किया है. टूर्नामेंट का पहला मैच भारतीय टीम ने पाकिस्तान के खिलाफ ही खेला था, जो बारिश के कारण रद्द हो गया था. मगर सुपर-4 राउंड में भारत और पाकिस्तान की फिर टक्कर हुई.

यह मैच 10 सितंबर को होना था, लेकिन बारिश ने फिर खलल डाल दी. इसके बाद मैच को रिजर्व डे (11 सितंबर) में कराया गया. इस बार भारतीय टीम ने कोई मौका नहीं गंवाया और पाकिस्तान को 228 रनों से बुरी तरह रौंद दिया. मैच के हीरो विराट कोहली, केएल राहुल और स्टार स्पिनर कुलदीप यादव रहे.

यह भी पढ़ें -  ​ कोलकाता में धर्म गर्जना! 5 लाख लोगों ने एक साथ पढ़ी गीता, ब्रिग्रेड ग्राउंड ने रचा भारत का सबसे बड़ा आध्यात्मिक रिकॉर्ड

पाकिस्तान के खिलाफ भारत की सबसे बड़ी जीत

228 रनों से हराया  –  कोलंबो वनडे   –  11 सितंबर 2023
140 रनों से हराया  –  मीरपुर वनडे   –  10 जून 2008
124 रनों से हराया  –  बर्मिंघम वनडे   –  4 जून 2017

कोहली और राहुल ने जमाए शानदार शतक

बता दें कि मैच में भारतीय टीम ने सोमवार (10 सितंबर) को टॉस हारकर पहले बैटिंग करते हुए 24.1 ओवर में 2 विकेट गंवाकर 147 रन बना दिए थे. इसके बाद बारिश आई और मैच नहीं हो सका. केएल राहुल (17) और विराट कोहली (8) नाबाद रहे थे. फिर मैच को एक दिन बाद यानी रिजर्व डे (11 सितंबर) में कराया गया.

यह भी पढ़ें -  ​ कोलकाता में धर्म गर्जना! 5 लाख लोगों ने एक साथ पढ़ी गीता, ब्रिग्रेड ग्राउंड ने रचा भारत का सबसे बड़ा आध्यात्मिक रिकॉर्ड

भारतीय टीम रिजर्व डे में इसी स्कोर से आगे खेलना किया और फिर पाकिस्तानी गेंदबाजों की धुलाई शुरू कर दी. रिजर्व डे में भारतीय टीम ने एक भी विकेट नहीं गंवाया. विराट कोहली और केएल राहुल ने दमदार पारियां खेलीं. राहुल ने अपना छठा और कोहली ने 47वां वनडे शतक जमाया.

यह भी पढ़ें -  ​ कोलकाता में धर्म गर्जना! 5 लाख लोगों ने एक साथ पढ़ी गीता, ब्रिग्रेड ग्राउंड ने रचा भारत का सबसे बड़ा आध्यात्मिक रिकॉर्ड

पाकिस्तान की पूरी टीम 128 रनों पर सिमटी

रिजर्व डे में राहुल और कोहली ने पाकिस्तानी गेंदबाजों को जमकर धोया. राहुल ने 106 गेंदों पर 111 और कोहली ने 94 बॉल पर 122 रनों की नाबाद पारी खेली. दोनों के बीच 194 गेंदों पर 233 रनों की साझेदारी हुई. कोहली-राहुल की इस पारी के बदौलत मैच में भारतीय टीम ने 2 विकेट गंवाकर 356 रन बनाए.

मुकाबला जीतने के लिए पाकिस्तान के सामने 357 रनों का टारगेट था, लेकिन पूरी टीम 32 ओवरों में 8 विकेट पर 128 रन ही बना सकी. टीम के दो खिलाड़ी हारिस रऊफ और नसीम शाह चोट के कारण बैटिंग के लिए नहीं उतरे.

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad