खबर शेयर करें -

न्यू ईयर में देश में अलग-अलग समय पर भूकंप के झटके महसूस किए गए. 1 जनवरी को देर रात 11:28 बजे मेघालय के नोंगपोह में रिक्टर स्केल पर 3.2 तीव्रता का भूकंप आया. राष्ट्रीय भूकंप विज्ञान केंद्र के मुताबिक भूकंप का केंद्र नोंगपोह में जमीन से 10 किमी. भीतर था. इससे पहले शनिवार-रविवार देर रात दिल्ली-एनसीआर में भूकंप आया था.

 

न्यू ईयर में देश में अलग-अलग समय पर भूकंप के झटके महसूस किए गए. 1 जनवरी को देर रात 11:28 बजे मेघालय के नोंगपोह में रिक्टर स्केल पर 3.2 तीव्रता का भूकंप आया. राष्ट्रीय भूकंप विज्ञान केंद्र के मुताबिक भूकंप का केंद्र नोंगपोह में जमीन से 10 किमी. भीतर था. फिलहाल भी तक भूकंप के किसी बड़े नुकसान की सूचना नहीं आई है.

न्यूज एजेंसी एएनआई के मुताबिक राष्ट्रीय भूकंप विज्ञान केंद्र ने बताया कि इससे पहले शनिवार-रविवार देर रात करीब 1.19 बजे 3.8 तीव्रता का भूकंप आया था. इसका केंद्र हरियाणा के झज्जर में था. इसकी गहराई जमीन से 5 किमी. नीचे थी.

1 जनवरी को देर रात आया भूकंप

मंडी में 31 दिसंबर को 2.8 की तीव्रता का आया था भूकंप

दिल्ली से पहले हिमाचल के मंडी जिले में शनिवार भूकंप के हल्के झटके महसूस किए गए थे. जानकारी के मुताबिक भूकंप सुबह पांच बजकर 51 मिनट पर आया था, जिसकी रिक्टर स्केल पर तीव्रता 2.8 मापी गई थी. इसका केंद्र मंडी में जमीन से पांच किलोमीटर नीचे था. फिलहाल भूकंप से जानमाल का नुकसान नहीं हुआ था.

उत्तरकाशी में 27 दिसंबर की रात आया था भूकंप

उत्तराखंड के उत्तरकाशी से लेकर नेपाल तक 27-28 दिसंबर की रात ढाई घंटे के भीतर कई भूकंप के झटके महसूस किए गए थे. भूकंप का पहला झटका नेपाल के बागलुंग जिले में महसूस किया गया. न्यूज एजेंसी ANI के मुताबिक नेपाल के नेशनल अर्थक्वेक मॉनिटरिंग एंड रिसर्च सेंटर (एनईएमआरसी) ने जानकारी दी है कि बागलुंग जिले में एक घंटे के भीतर भूकंप के दो झटके महसूस किए गए.

भूकंप का पहला झटका नेपाली समय के मुताबिक देर रात 1.23 बजे महसूस किया गया था, जिसकी तीव्रता रिक्टर स्केल पर 4.7 थी. इसके बाद करीब 2:07 बजे खुंगा के आसपास भूकंप का दूसरा झटका महसूस किया गया. रिक्टर स्केल पर इसकी तीव्रता 5.3 मापी गई थी.

इसके बाद उत्तरकाशी में देर रात करीब 2 बजकर 19 मिनट पर फिर से धरती हिली. भूकंप की तीव्रता रिक्टर स्केल पर 3.1 मापी थी. भूकंप की इन घटनाओं में जान-माल के नुकसान की कोई खबर नहीं है.

You missed