breaking news
खबर शेयर करें -

हिंदू युवक ने यह आरोप लगाते हुए प्रेमनगर थाने में ईसाई समुदाय के एक व्यक्ति और उसके साथी पर मुकदमा दर्ज कराया है। दूसरे पक्ष ने मतांतरण का आरोप लगाने वाले युवक समेत छह के विरुद्ध घर में घुसकर पीटने तोड़फोड़ करने और धार्मिक भावनाएं भड़काने का मुकदमा दर्ज कराया है। दोनों पक्षों के आरोपों की जांच की जा रही है।

प‍िता ने नाबालिग बेटी से क‍िया दुष्कर्म, मां के पैरों तले खि‍सक गई जमीन; आरोपी ग‍िरफ्तार

विकासनगर क्षेत्र में धन और बीमारी के उपचार का प्रलोभन देकर मतांतरण कराने का मामला सामने आया है। हिंदू युवक ने यह आरोप लगाते हुए प्रेमनगर थाने में ईसाई समुदाय के एक व्यक्ति और उसके साथी पर मुकदमा दर्ज कराया है। हिंदू देवी-देवताओं के लिए अपशब्द कहने का आरोप भी है।

यह भी पढ़ें -  हरिद्वार में गंगा घाट के पास नॉनवेज खाने पर हंगामा, खोखा स्वामी की पिटाई

इधर, दूसरे पक्ष ने मतांतरण का आरोप लगाने वाले युवक समेत छह के विरुद्ध घर में घुसकर पीटने, तोड़फोड़ करने और धार्मिक भावनाएं भड़काने का मुकदमा दर्ज कराया है। थानाध्यक्ष ने बताया कि दोनों पक्षों के आरोपों की जांच की जा रही है।

देवी-देवताओं की मूर्तियां बाहर फेंकने के लिए उकसाया

प्रेमनगर थाना पुलिस के अनुसार, विकासनगर निवासी प्रवेश सिंह ने बताया कि एक परिचित के माध्यम से उसकी मुलाकात सत्येंद्र भट्ट निवासी भाटीवाली प्रेमनगर से हुई थी, जोकि ईसाई धर्म अपना चुका है और पूजा-पाठ करता है। कुछ समय से प्रवेश की तबीयत ठीक नहीं चल रही, यह बात सत्येंद्र को बताई तो उसने पूजा-पाठ के माध्यम से ठीक करने का दावा किया। इसके लिए सत्येंद्र ने प्रवेश को अपने घर बुलाया।

रविवार को प्रवेश अपने एक साथी के साथ सत्येंद्र के घर पहुंचा तो वहां एक अन्य शख्स राजीव कुमार भी मिला। प्रवेश का आरोप है कि दोनों ने धन और उपचार का प्रलोभन देकर उसे ईसाई धर्म अपनाने को कहा। साथ ही हिंदू धर्म पर अभद्र टिप्पणी की और घर में रखी देवी-देवताओं की मूर्तियां बाहर फेंकने के लिए उकसाया।

यह भी पढ़ें -  रामनगर में 141 परिवारों को घर खाली करने का नोटिस, दो दिन का दिया समय, महिलाओं ने पुलिस को दिखाया गुस्सा!

इसके अलावा उसके हाथ से कलावा निकाल दिया और गले में पहनी रुद्राक्ष की माला भी तोड़ दी। इसके बाद प्रवेश और उसके साथी को पानी पिलाया गया, जिसमें कुछ मिला हुआ था। इससे दोनों बेहोश हो गए। होश आने पर दोनों चिल्लाने लगे तो आसपास के लोग वहां पहुंचे और उन्हें एक मंदिर में ले गए। वहां पूजा-अर्चना के बाद दोनों ठीक हुए।

प्रलोभन देकर मतांतरण व जान से मारने की धमकी देने का मुकदमा

यह भी पढ़ें -  बागेश्वर कांडा में तेंदुए की दहशत, आंगन में खेल रही मासूम को बनाया निवाला, क्षेत्र में दहशत

थानाध्यक्ष प्रेमनगर पीडी भट्ट ने बताया कि सत्येंद्र भट्ट और राजीव कुमार के खिलाफ प्रलोभन देकर मतांतरण कराने व जान से मारने की धमकी देने का मुकदमा दर्ज किया गया है।

इस घटनाक्रम के बाद सत्येंद्र भट्ट ने भी पुलिस को तहरीर दी, जिसमें बताया कि रविवार को वह मेहमानों के साथ घर में बैठा था। तभी कुछ लोग लाठी-डंडे लेकर वहां पहुंचे और उसे पीटने लगे।

घर में बने प्रार्थना भवन में तोड़फोड़ करने और ईसाई धर्म के प्रतीक चिह्न को तोड़ने का आरोप भी लगाया। थानाध्यक्ष ने बताया कि इस मामले में प्रवेश सिंह, रमेश ढौंढियाल, शेखर बंसल, सुमित तोमर, रवि और दीपक पर मुकदमा दर्ज किया गया है।

हल्द्वानी – काठगोदाम में टूटी शंटिंग लाइन ने रोका वंदे भारत एक्सप्रेस का रास्ता, इंतजार बढ़ने पर ट्रेन हो सकती है शिफ्ट

You missed