आचार संहिता लगने से ठीक पहले शनिवार को विधायक सुमित हृदयेश ने हल्द्वानी में तीन जगहों पर सड़क गलियां और सुरक्षा दीवार निर्माण से जुड़े कामों का शिलान्यास और लोकार्पण किया। विधायक ने कहा कि अब सभी को नई सरकार चुनने का मौका मिला है इसलिए सोच-समझकर ही निर्णय लें। विधायक निधि के माध्यम से सुमित ने इन कार्यों के लिए बजट दिलाया था।
आचार संहिता लगने से ठीक पहले शनिवार को विधायक सुमित हृदयेश ने हल्द्वानी में तीन जगहों पर सड़क, गलियां और सुरक्षा दीवार निर्माण से जुड़े कामों का शिलान्यास और लोकार्पण किया। विधायक ने कहा कि अब सभी को नई सरकार चुनने का मौका मिला है, इसलिए सोच-समझकर ही निर्णय लें।
विधायक निधि के माध्यम से सुमित ने इन कार्यों के लिए बजट दिलाया था। जिसके बाद वार्ड 37 में 6.44 लाख से सड़क का शिलान्यास किया गया। इसके अलावा सुभाष नगर में 9.98 लाख रुपये से बनी गलियों का काम पूरा होने पर विधायक ने उद्घाटन किया। जबकि दमुवाढूंगा के शिवपुरी में 7.04 लाख से शिव मंदिर की सुरक्षा दीवार निर्माण संग टाइल्स लगाई जाएगी।
इस दौरान महानगर अध्यक्ष गोविंद सिंह बिष्ट, महेश जोशी, मन्नू गोस्वामी, बबलू बिष्ट, इंद्र बिष्ट, चंदन कांडपाल, संगीता देवी, दीपा गोस्वामी, सुनीता टम्टा, मीनाक्षी नयाल, पुष्पा मेहता, सीमा लोहनी आदि मौजूद थे।
दो दिन में लोनिवि ने आठ जगह काम शुरू करवाया
लोक निर्माण विभाग ने भी दो दिन में शहर की आठ सड़कों की मरम्मत और नवनिर्माण का काम शुरू कराया है। गुरुवार को आरटीओ रोड, लालडांठ पुलिया चौड़ीकरण, भगवानपुर लिंक मार्ग, वसुंधरा बैंक्वेट हाल से जुड़े मार्ग, रणवीर गार्डन रोड, रकसिया नाले से बिरला स्कूल की सड़क चालू करवाया जबकि शुक्रवार को कमलुवागांजा में गांधी आश्रम की सड़क का शिलान्यास भी हो गया।