खबर शेयर करें -

डाक विभाग के जरिये व्यावसायिक पार्सल विदेश भेजने के लिए उद्यमियों को कस्टम क्लीयरेंस कराने दिल्ली नहीं जाना पड़ेगा। 

नाबालिग को झाड़ियों में ले जा रहे थे दो मुस्लिम युवक, तभी चुपके से पीछे-पीछे आ गए लोग अफहरण का मुकदमा दर्ज

डाक विभाग के जरिये व्यावसायिक पार्सल विदेश भेजने के लिए उद्यमियों को कस्टम क्लीयरेंस कराने दिल्ली नहीं जाना पड़ेगा। डाक विभाग नैनीताल मंडल के तीन डाकघरों में निर्यात केंद्र खोल रहा है जहां से आसानी से पार्सल भिजवाया जा सकता है। इतना ही नहीं, इसकी ऑनलाइन निगरानी भी कर सकेंगे।

लघु उद्यमियों, या व्यापारियों को अपने उत्पाद पार्सल के जरिये विदेश भेजने के लिए दिल्ली जाकर क्लीयरेंस कराना पड़ता है। ऐसे में उनका समय और पैसा बर्बाद होता है। सामान के क्षतिग्रस्त होने का खतरा बना रहता है। कई बार पार्सल के समय पर नहीं पहुंचने, बदले जाने या गुम होने की शिकायतें भी मिलती हैं। इसका सबसे अधिक नुकसान उद्यमियों को होता है।

यह भी पढ़ें -  मरचूला बस हादसे में घायल को अस्पताल पहुंचाने वाले एंबुलेंस चालक द्वारा पैसे की मांग करने पर लाइसेंस सस्पेंड

इस समस्या से छुटकारा दिलाने के लिए जिले का डाकमंडल उद्यमियों को खास सुविधा देने जा रहा है। हल्द्वानी, नैनीताल और रुद्रपुर में निर्यात केंद्र खोले जाएंगे।

इस सेवा के तहत भेजे गए पार्सल की ऑनलाइन निगरानी हो सकेगी। दूसरे देशों के शुल्क के हिसाब से अग्रिम राशि जमा करने की सुविधा होगी। विदेश से आने वाले पार्सल पर अतिरिक्त शुल्क से भी छूट मिल जाएगी। इसके जरिये यूएसए, कनाडा, ऑस्ट्रेलिया, भूटान, अरब, ब्राजील आदि करीब 24 से अधिक देशों में डाक सुविधा से पार्सल सुरक्षित पहुंचाए जा सकेंगे।

यह भी पढ़ें -  हल्द्वानी: परिवार में मारपीट, तमंचा लेकर दौड़ा युवक

ऐसे ले सकेंगे लाभ

उद्यमी या संबंधित व्यक्ति को पोस्टल विभाग के साथ एग्रीमेंट साइन करना होगा। इसके साथ ही केवाईसी और जीएसटी की जानकारी देकर इस सुविधा का लाभ उठा सकते हैं। यदि कोई फर्म पार्सल भेजती है तो उसके पास एक्सपोर्ट लाइसेंस होना अनिवार्य होगा।

ये सुविधाएं मिलेंगी

यह भी पढ़ें -  हल्द्वानी: किच्छा के चाचा लाया नशे की खेप, धरा गया इंजेक्शन तस्कर

– डाकघर निर्यात केंद्र पर पोस्टल बिल ऑफ एक्सपोर्ट के जरिये कस्टम क्लीयरेंस के लिए इलेक्ट्रानिक अप्रूवल मिलेगी।

– कंपनी को किसी भी जगह से सामान पिक करने की सुविधा मिलेगी। पैकेजिंग की सुविधा मिल सकेगी।

– कस्टमर डिक्लेरेशन फार्म भरने और इससे जुड़ी कोई भी सहायता केंद्र पर दी जाएगी।

मंडल में तीन डाकघर निर्यात केंद्र खोले जाने हैं। इससे लोगों को विदेशों में पार्सल भेजने में आसानी होगी। गृह उद्योग चला रहे उद्यमियों को सबसे अधिक लाभ मिलेगा। -कंचन सिंह चौहान, प्रवर डाक अधीक्षक, नैनीताल।

सरकारी विद्यालयों-महाविद्यालयों में रिक्त पदों पर वैकल्पिक व्यवस्था से होगी शिक्षकों की तैनाती